बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार की जरूरत हैं नीतीश कुमार', बढ़ती उम्र पर सियासत के बीच उपेंद्र कुशवाहा का मिला साथ - Upendra Kushwaha - UPENDRA KUSHWAHA

UPENDRA KUSHWAHA ON NITISH KUMAR: सीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को लेकर तेज होती सियासत पर आरएलएम अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दुःख जताया है. बिहार यात्रा पर रवाना होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की जरूरत हैं. पढ़िये पूरी खबर,

उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद
उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 5:26 PM IST

पटनाः नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी के सोशल मीडिया पर किए गये एक पोस्ट के बाद सीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष जहां उन्हें रिटायर होने की सलाह दे रहा है वहीं NDA के नेता विपक्ष पर पलटवार कर रहे हैं. आरएलएम अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहाने नीतीश की उम्र को लेकर सवाल खड़े करनेवालों को आड़े हाथों लिया है.

'बिहार की जरूरत हैं नीतीश कुमार': अपनी 'बिहार यात्रा' पर रवाना होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश की उम्र को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के दिए गए बयान पर कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को लेकर इस तरह की बातें करते हैं वो बिहार में विकास के विरोधी हैं.

नीतीश की उम्र पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा ? (ETV BHARAT)

"हमने सुना है कि जेडीयू के अंदर से बात भी उठी है. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. पूरे बिहार के विकास में नीतीश कुमारजी का बहुत ही जबरदस्त योगदान है और आगे भी उनकी सेवा बिहार के लिए बहुत ही जरूरी है."-उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

'किसी भी नौजवान से ज्यादा मेहनत करते हैं नीतीश कुमार': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. अभी भी कोई नौजवान जितनी मेहनत करेगा उससे ज्यादा मेहनत नीतीश कुमार कर रहे हैं. हमेशा किसी जिले में जाकर के समीक्षा करना और सभी बातों को लेकर वो बहुत मेहनत कर रहे हैं.

"अगली बार विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में बिहार कहां से कहां पहुंच जाएगा ? कोई व्यक्ति अगर उम्र का हवाला दे कर तंज कसे तो यह बहुत ही आपत्तिजनक है. बहुत ही गलत है. इस तरह की बात जेडीयू के अंदर से उठे या कहीं से उठे, ये मुनासिब नहीं है."-उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

'आरजेडी का हाल 2010 वाला होगा':तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं तो उन्हें भी तो दिखना चाहिए, लेकिन 2020 में कुछ अलग तरीके के फैक्टर थे जिसके कारण आरजेडी को इतनी ज्यादा सीट आई थीं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हैं.

"तेजस्वी यादव कितनी भी यात्रा कर लें, कुछ भी कर लें, कोई लाभ होनेवाला नहीं है. ये लोग धीरे-धीरे सिमट रहे हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव में जो स्थिति आरजेडी की थी वही हाल 2025 के विधानसभा चुनाव में भी होगा."-उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

'मगध-शाहाबाद में NDA को करेंगे मजबूत': अपनी बिहार यात्रा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले भी हमने यात्रा की है. जब-जब यात्रा की है अधिकांश बार चंपारण से यात्रा की शुरुआत करते रहे हैं, लेकिन इस बार जान-बूझकर कुर्था अरवल से शुरुआत कर रहे हैं. मगध और शाहाबाद के इलाके में लोकसभा चुनाव के दौरान अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं आए थे.

"क्या कमी रह गई थी ? हम वहां लोगों से विचार-विमर्श करेंगे. जो कमी रह गयी है उसको लेकर आम जनता की राय भी जानेंगे और उन कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी. बिहार के दूसरे जिलों से भी जो फीडबैक आएगी उसके आधार पर रणनीति बनाएंगे ताकि विधानसभा चुनाव में NDA की जीत हो सके."-उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

उपेंद्र कुशवाहा ने शुरू की बिहार यात्राः बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार, 25 सितंबर से बिहार यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा के पहले चरण में उपेंद्र कुशवाहा प्रदेश के चार जिलों-अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और भोजपुर जिले के इलाकों का दौरा करेंगे. दशहरे के बाद फिर से यात्रा शुरू करेंगे और दो से ढाई महीनों में पूरे राज्य की यात्रा करेंगे.

ये भी पढ़ेंः'उम्र हो गयी है, हम जैसों को कमान सौंप दें,' नीतीश को मुकेश सहनी ने दी आराम करने की सलाह - Mukesh Sahani

'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए..', क्या CM नीतीश हैं निशाने पर? अशोक चौधरी के पोस्ट पर बवाल - Ashok Choudhary

'चाचाजी की बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया सवाल बड़ा भारी है', CM नीतीश पर रोहिणी का तंज - Rohini Acharya

आज से 'बिहार यात्रा' पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, जगदेव बाबू की धरती कुर्था से होगी शुरुआत - UPENDRA KUSHWAHA

25 सितंबर से 'बिहार यात्रा' पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, अरवल के कुर्था से होगी शुरुआत - Upendra Kushwaha

ABOUT THE AUTHOR

...view details