पटनाः मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्याके बाद मचे सियासी बवाल के बीच आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो सीएम से अनुरोध करते हैं कि वो खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करें. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दें और इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करा कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं.
'घटना अत्यंत ही दुःखद': उपेंद्र कुशवाहा ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि "मैं इस घटना से मर्माहत हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो दुःख की इस घड़ी को सहने करने की क्षममता मुकेश सहनी को प्रदान करें. इस घटना के जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी."
'खुद मॉनिटरिंग करें मुख्यमंत्री':उपेंद्र कुशहावा ने कहा कि बिहार में "कहीं भी अपराध हो रहे हैं तो अपराधी पकड़े जा रहे हैं और कड़ी कार्रवाई भी हो रही है. इस मामले में मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि इसकी मॉनिटरिंग खुद करें ताकि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके."
"जहां तक मुझे पता है इस घटना की जांच के लिए एस आई टी का गठन हो गया है तेजी से जांच हो रही है हमें उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी जेल के अंदर होंगे. इस मामले में गिरफ्तारी शुरू हो गयी है और जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा होगा."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएम