बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'CM खुद मामले की करें मॉनिटरिंग ताकि जल्द हो कार्रवाई', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले उपेंद्र कुशवाहा - MUKESH SAHNI FATHER MURDER - MUKESH SAHNI FATHER MURDER

UPENDRA KUSHWAHA REACTION:मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की सियासत में उबाल है. इस बीच आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि मेरा अनुरोध है कि सीएम खुद इस मामले की मॉनिटरिंग करें ताकि जल्दी से जल्दी कार्रवाई हो सके, पढ़िये पूरी खबर,

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 10:57 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा की सीएम से अपील (ETV BHARAT)

पटनाः मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्याके बाद मचे सियासी बवाल के बीच आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो सीएम से अनुरोध करते हैं कि वो खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करें. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दें और इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करा कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं.

'घटना अत्यंत ही दुःखद': उपेंद्र कुशवाहा ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि "मैं इस घटना से मर्माहत हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो दुःख की इस घड़ी को सहने करने की क्षममता मुकेश सहनी को प्रदान करें. इस घटना के जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी."

'खुद मॉनिटरिंग करें मुख्यमंत्री':उपेंद्र कुशहावा ने कहा कि बिहार में "कहीं भी अपराध हो रहे हैं तो अपराधी पकड़े जा रहे हैं और कड़ी कार्रवाई भी हो रही है. इस मामले में मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि इसकी मॉनिटरिंग खुद करें ताकि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके."

"जहां तक मुझे पता है इस घटना की जांच के लिए एस आई टी का गठन हो गया है तेजी से जांच हो रही है हमें उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी जेल के अंदर होंगे. इस मामले में गिरफ्तारी शुरू हो गयी है और जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा होगा."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएम

आरजेडी पर पलटवारः इस घटना के बाद आरजेडी की बहुत देर से आई प्रतिक्रिया को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, "उन्हें क्या पता कि जिसके साथ ऐसे होता है उसे कितना दर्द होता है. आरजेडी के शासनकाल में ऐसी घटनाएं आम थीं. इसलिए ऐसी घटनाओं को लेकर उनके पास कोई संवेदना नहीं है."

मुकेश सहनी से मिले कई नेता (ETV BHARAT)

दरभंगा में नेताओं का हुजूमः इस बीच वीआईपी सुप्रीमो देर शाम दरभंगा में अपने पैतृक आवास पर पहुंचे. मुकेश सहनी के दरंभगा पहुंचते ही उन्हें सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कई नेता-मंत्री पहुंचे. यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के अलावा बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, मदन सहनी सहित कई नेताओं ने मुकेश सहनी से मुलाकात की और उनकी पिता की हत्या पर दुःख जताया.

ये भी पढ़ेंः'क्या खत्म हो गया नीतीश कुमार का इकबाल' मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर विपक्ष का सवाल, सरकार ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा - Mukesh Sahani Father Murder

'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details