पटना: भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं. बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को दी गई है. इससे पहले सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. दिलीप जायसवाल से नीतीश कुमार के बेहतर संबंध बताये जा रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिलीप जायसवाल को बधाई दी. उन्होंने बेहतर तालमेल की उम्मीद जतायी.
"दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से एनडीए में और बेहतर तालमेल होगा. हमारे एनडीए गठबंधन में कोई किंतु परंतु नहीं है, हम लोग सब एकजुट हैं. चट्टानी एकता बनी रहेगी."- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
प्रशांत किशोर से नहीं है चैलेंजः प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को नई पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. क्या उनसे कोई चैलेंज मिलेगा. इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कोई चैलेंज नहीं मिलने वाला है. प्रशांत किशोर उद्यमी हो सकते हैं. प्रशांत किशोर एक व्यापारी हो सकते हैं. प्रशांत किशोर के बूते राजनीति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मेंढक की तरह दर्जनों पार्टी सामने आ जाती हैं, लेकिन चुनाव के बाद उसका नामोनिशान खत्म हो जाता है.