बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से NDA में और बेहतर तालमेल होगा'- बोले, उमेश कुशवाहा - BJP state president

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पदभार संभाल लिया. सम्राट चौधरी की जगह पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम बनने के सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी. एनडीए में बेहतर तालमेल की उम्मीद जतायी.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 3:45 PM IST

उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

पटना: भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं. बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को दी गई है. इससे पहले सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. दिलीप जायसवाल से नीतीश कुमार के बेहतर संबंध बताये जा रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिलीप जायसवाल को बधाई दी. उन्होंने बेहतर तालमेल की उम्मीद जतायी.

"दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से एनडीए में और बेहतर तालमेल होगा. हमारे एनडीए गठबंधन में कोई किंतु परंतु नहीं है, हम लोग सब एकजुट हैं. चट्टानी एकता बनी रहेगी."- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

प्रशांत किशोर से नहीं है चैलेंजः प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को नई पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. क्या उनसे कोई चैलेंज मिलेगा. इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कोई चैलेंज नहीं मिलने वाला है. प्रशांत किशोर उद्यमी हो सकते हैं. प्रशांत किशोर एक व्यापारी हो सकते हैं. प्रशांत किशोर के बूते राजनीति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मेंढक की तरह दर्जनों पार्टी सामने आ जाती हैं, लेकिन चुनाव के बाद उसका नामोनिशान खत्म हो जाता है.

"प्रशांत किशोर कुछ भी कर लें, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. वह एक ब्लैकमेलर हैं. सवाल तो यह भी उठ रहा है कि उनके पास पैसा कहां से आ रहा है. हम लोगों की उस पर नजर है. ऐसे जनता भी सब समझ रही है."- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

तेजस्वी यादव पर कसा तंजः तेजस्वी यादव लगातार अपराध की घटना को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं. इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे, मानसून सत्र चल रहा था यदि जनता के प्रति संवेदनशील होते और संवैधानिक दायित्व निर्वहन करते तो सदन में मौजूद रहते. लेकिन जनता से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. केवल वोट की राजनीति करते हैं. तेजस्वी यादव यात्रा पर भी निकलने वाले हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, 2025 में जनता उन्हें स्थाई रूप से घर में बैठा देगी.

इसे भी पढ़ेंः'2025 में बिहार में 225 सीट जीतेगा NDA', दिलीप जायसवाल के स्वागत कार्यक्रम में BJP का दावा - Dilip Jaiswal

इसे भी पढ़ेंः'चुनौती को अवसर में बदलेंगे', सीमांचल से पहली बार बने BJP अध्यक्ष ने बताया 2025 का पूरा प्लान - BJP new state president

ABOUT THE AUTHOR

...view details