पटनाः पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहार में हुई ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात पर सियासी घमासान तेज हो गया है. NDA के जो नेता लालू-राबड़ी के शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा देते हैं वो अब तेजस्वी के निशाने पर हैं. तेजस्वी ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदात को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और सोशल मीडिया के जरिये लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं.
13 जून को पहला वारः तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये 13 जून को पहला वार किया और पिछले कुछ दिनों में हुई आपराधिक वारदात की पूरी लिस्ट निकालकर शेयर कर दी. तेजस्वी ने लिखा कि "बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है."
14 जून को तेजस्वी का दूसरा वारः तेजस्वी ने जब सरकार को निशाने पर लिया तो सरकार के नुमाइंदों ने पलटवार किया, लेकिन तेजस्वी का हमला नहीं रुका और अगले दिन यानी 14 जून को एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये सरकार पर वार किया और अपराधों की फेहरिस्त शेयर कर दी. तेजस्वी ने लिखा कि "बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियाँ. बिहार में इंसान की जान की कोई क़ीमत नहीं. जब चाहे जहां चाहे सरकारी अपराधी किसी को भी गोली मार रहे है। मुख्यमंत्री सहित सरकार को सत्ता संरक्षित आपराधिक घटनाओं पर कोई लेना-देना नहीं."
15 जून को तेजस्वी का तीसरा वार: हमलावर होते तेजस्वी पर NDA नेताओं ने फिर पलटवार किया और फिर लालू के शासनकाल का हवाला देकर तेजस्वी को घेरने की कोशिश की. लेकिन तेजस्वी नहीं रुके और 15 जून को एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोला.
"बिहार की NDA सरकार में सरकारी अपराधियों को सिर्फ़ और सिर्फ एक ही चिंता और डर रहता है कि सत्ता संरक्षण में वारदात करते समय कहीं उनके पिस्तौल और बंदूक़ की गोलियाँ ना खत्म हो जाएं.ये सिर्फ़ गोली मार कर की गयी हत्या की घटनाएँ है। इनमें गोलीबारी और बमबारी की वो घटनाएँ नहीं है जिनमें लोग किसी तरह बच गए और इलाजरत हैं"-तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता