पटना:बिहार के धनरूआ से शुक्रवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. घटना का पता चलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के पत्थरहट गांव की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया है. पुलिस आत्महत्या और हत्या की गत्थी सुलझाने में जुट गई है. आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई.
"पेड़ के पास एक शव बरामद किया गया है. शव की पहचान कर ली गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."-ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरूआ
मसौढ़ी में युवक ने की आत्महत्या: मृतक युवक की पहचान विकास कुमार पिता तपेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है. घटनास्थल पर पहुंच थानेदार ललित विजय ने बताया कि मृतक युवक विकास कुमार 15 दिन पहले मसौढ़ी की एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर घर के लोग नाराज चल रहे थे. युवक जब लव मैरिज कर अपने घर वापस आया तो उसके पिता तपेश्वर प्रसाद ने डांट फटकार लगाई और उसे घर से निकल जाने की बात कही थी.
पिता के डांट से था नाराज:पिता के डांट से वह नाराज होकर अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के पास आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक परिवार वालों की ओर से लिखित आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर अपराधियों के स्तर तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.