बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीषण ठंड के कारण पटना में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद, आदेश जारी - PATNA SCHOOL CLOSED

भीषण ठंड के कारण कक्षा 1-8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं निर्धारित समय से चलेंगी-

Etv Bharat
पटना में ठंड से स्कूल रहेंगे बंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 5:59 PM IST

पटना : बिहार पटना जिले में भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. कक्षा 8 से ऊपर के क्लास सुबह 9 से 3:30 तक संचालन का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का आदेश :पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने धारा 163 के तहत अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक के वर्गों के संचालन पर रोक लगा दी है. समाहरणालय द्वारा जारी ज्ञापांक 428 के तहत शिक्षा विभाग और सभी थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को इस आदेश की कॉपी भेज दी गई है.

जिलाधिकारी का लेटर (ETV Bharat)

कक्षा 8 से ऊपर के वर्गों का संचालन :जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 8 से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी. साथ ही, पत्र में यह भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी. यह आदेश 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.

20 जनवरी से खुलेंगे स्कूल: बता दें कि इससे पहले भी ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था. अब नए निर्देश के मुताबिक 19 जनवरी को रविवार है लिहाजा अब प्राइमरी स्कूल की कक्षाएं 20 जनवरी से खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- DM के आदेश की स्कूल संचालक उड़ा रहे धज्जियां, कंपकंपाती ठंड में बच्चों की जान से खिलवाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details