पटनाः बिहार के पटना में ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. 4 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के पालीगंज अनुमंडल इलाके की है. पालीगंज-पटना मुख्य पथ पर एक तेजरफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया. एक साथ चार लोगों की मौत के बाद सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.
पटना में हादसाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थाने की पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना पालीगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार अपने दलबल के साथ मौके पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए हैं
"ब्रेक फेल होने से दो जगह पर लोगों को रौंद दिया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. दो लोग घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम किया है. लोगों को समझाया जा रहा है. मृतकों की पहचान की जा रही है."-प्रीतम कुमार, पालीगंज डीएसपी
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार बिहटा से पालीगंज की ओर एक ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक असंतुलित हो गया और धरहरा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदते हुए पालीगंज प्रखंड मुख्यालय के पास भी कई लोगों को रौंद दिया. इसके सड़क किनारे घर में घुस गया. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग घायल हैं
यह भी पढ़ेंःपटना के बिक्रम में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक को हाईवा ट्रक ने मारी टक्कर, चालक समेत पांच की मौत