पटना पुलिस का 'ऑपरेशन मुस्कान' (ETV BHARAT) पटनाःअक्सर पुलिस पर सवाल उठानेवाली आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवानने आखिरकार पटना पुलिस को धन्यवाद दे ही डाला. सारिका को वो टैब जो चोरी हो गया था वो पटना पुलिस की कोशिशों के बाद एक साल बाद उन्हें वापस मिला था. टैब वापस मिला तो सारिका पासवान की मुस्कान लौट आई और कह दिया- शुक्रिया पटना पुलिस !
पटना पुलिस का 'ऑपरेशन मुस्कान': दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना पुलिस 2023 से ही 'ऑपरेशन मुस्कान' चला रही है. इसके तहत लोगों के चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल, टैब या बाइक ढूंढकर उन्हें वापस लौटाए जाते हैं. इस ऑपरेशन के तहत अभी तक सैकड़ों लोगों को मोबाइल फोन लौटाए गये हैं.
पटना पुलिस का अभियान, लौटी मुस्कान (ETV BHARAT) 9वें चरण में लौटाए गये 145 मोबाइल फोनःपटना पुलिस के इस अभियान के 9वें चरण के तहत बुधवार को पटना सिटी सेंट्रल के सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने 145 मोबाइल फोन और टैब उनके असली मालिकों को वापस किए. इन बरामद मोबाइल फोन की कीमत 26 लाख 20 हजार आंकी गयी है.
अभी तक 713 मोबाइल लौटाए गयेः'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत पटना पुलिस ने अभी तक लगभग करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये के 713 मोबाइल फोनबरामद कर असली धारकों को वापस किया है. 9वें चरण के अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल के सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि "आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत 9वें चरण में कुल 145 मोबाइल फोन और टैब असली धारकों को वापस किए गये हैं. कई बाइक भी बरामद की गयी है जिसे लोगों को वापस किया जाएगा."
पटना पुलिस का अभियान, लौटी मुस्कान (ETV BHARAT) एक साल बाद मिला सारिका पासवान का टैबः पटना पुलिस के 'ऑपरेशन मुस्कान' में आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान का टैब भी उन्हें एक साल बाद वापस मिला. एक साल बाद टैब मिलने की खुशी सारिका के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी. उन्होंने इसके लिए पटना पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ेंःखोए मोबाइल तलाश कर पुलिस ने लौटाई उदास चेहरों पर मुस्कान, 113 फोन उनके मालिकों को सौंपे - Patna Police Operation Muskaan