पटना : प्रसिद्ध शिक्षाविद् खान सर को पटना पुलिस ने पहले हिरासत में लिया, फिर उन्हें छोड़ दिया गया. गर्दनीबाग धरनास्थल से हिरासत में खान सर लिए गए थे. गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने उनको ऑफिस ले जाकर छोड़ दिया है. गर्दनीबाग धरना स्थल से उनकी कोचिंग के बच्चे भी लौट गए हैं.
खान सर को गिरफ्तार करने की बात गलत' :दरअसल, खान ग्लोबल स्टडीज (खान सर का ऑफिशियल एक्स अकाउंट) के मुताबिक, ''छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले खान सर गिरफ्तार हुए हैं. संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि उनके लिए छात्रों का भविष्य सबसे पहले है.'' हालांकि पटना एसएसपी ने खान सर की गिरफ्तारी से इनकार किया.
''खान सर को न हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया था. जिसने ऐसा कहा है कि उससे खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. ऐसी खबरों से पटना पुलिस की छवि धूमिल होती है.'' -राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी
रहमान सर को भी हिरासत में लिया गया : इधर, देर शाम तक रहमान सर आंदोलन रत रहे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया. रहमान सर का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष नोटिस निकाल कर क्लियर करे कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा.
''हमारी तीन डिमांड है, 1.नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग अपने आधिकारिक वेबसाइट पर स्थिति स्पष्ट करे. 2. बीपीएससी का सर्वर डाउन होने से 80 हजार बच्चे फॉर्म भरने से वंचित हो गए थे. उन्हें मौका दिया जाए. 3. परीक्षा की तिथी बढ़ाई जाए. जबतक मांग पूरी नहीं होती हमलोग डटे रहेंगे.''-गुरु रहमान, शिक्षाविद्