बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉक्टर RN सिंह से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कुख्यात बिंदु सिंह का बेटा है आरोपी - कुख्यात बिंदु सिंह का बेटा गिरफ्तार

RN Singh Extortion Case: पटना के प्रख्यात डॉक्टर आरएन सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कंकड़बाग इलाके से आरोपी रोशन सिंह को गिरफ्तार किया है. उससे लगातार पूछताछ जारी है.

डॉक्टर आरएन सिंह से रंगदारी
डॉक्टर आरएन सिंह से रंगदारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 8:52 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 9:08 AM IST

पटना:पद्मश्री डॉक्टर आरएन सिंहसे फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात बिंदु सिंह का कनेक्शन सामने आया है. बुधवार देर रात कंकड़बाग से उसके बेटे को रोशन सिंह को इस मामले में पटना पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसके अलावे एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. दूसरा आरोपी बख्तियारपुर का रहने वाला है. हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है.

कुख्यात बिंदु सिंह का बेटा गिरफ्तार:डॉक्टर आरएन सिंह से कंकड़बाग स्थित उनके अस्पताल में फोन कर रंगदारी मांगने की बात सामने आई थी. पुलिस में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर से अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी रोशन सिंह 90 के दशक के कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह का बेटा है. कहा जाता है कि कुख्यात बिंदु सिंह के डर से कई डॉक्टर पहले ही पटना छोड़कर चले गए थे.

रंगदारी मांगने के मामले में 2 गिरफ्तार:इस बारे में जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी रोशन को बुधवार की देर रात कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का पिता बिंदु सिंह आपराधिक छवि का रहा है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले में अहम खुलासा होगा.

"एक दिन पहले प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर आरएन सिंह से फोन पर रंगदारी मांगी गई थी. शिकायत के बाद कंकड़बाग थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की. देर रात कुख्यात और आपराधिक छवि के बिंदु सिंह के बेटे रोशन सिंह को गिरफ्तार किया गया है."-राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

कौन हैं आरएन सिंह?:डॉक्टर आरएन सिंह पटना के प्रख्यात चिकित्सक हैं. वह विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उनको पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. डॉक्टर सिंह ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया था कि उनसे फोन पर रंगदारी मांगी गई थी.

ये भी पढ़ें: पटना के प्रख्यात डॉक्टर पद्मश्री आरएन सिंह से फोन पर मांगी रंगदारी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

Last Updated : Feb 8, 2024, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details