पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में लगातर लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथान लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पटना में पेट्रोल पंप संचालक से हुए 33 लाख की लूट मामले में पुलिस ने एक अपराध कर्मी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
2 अप्रैल को हुई थी लूट:दरअसल, 2 अप्रैल को पेट्रोल पंप संचालक संजय कुमार कलेक्शन कर पटना बाइपास की ओर से बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस दरमियान दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी कर उनके कार में रखे पैसे को लूट लिया गया. साथ ही सभी मौके से फरार हो गए.
एसआईटी का किया गया था गठन: इस घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया और मामले की अनुसंधान में जुट गई, जिसमें पटना पुलिस को पहली कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अपराधी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने एक काले रंग का पल्सर भी बरामद किया है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था.