पटनाःबिहार की राजधानी पटना शुक्रवार की रात उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी जब अपराधियों ने रामकृष्ण नगर थाना इलाके के पिपराही में तीन युवकों पर गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि घायल दो सगे भाइयों का इलाज जारी है. वहीं इस खूनी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बेखौफ अपराधियों ने कैसे दहशत फैलाई और तीन युवकों को गोलियो का शिकार बनाया.
बाइक से आए थे अपराधीःइस खूनी वारदात की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि कई बाइक पर सवार होकर अपराधी आते हैं और हाथ में पिस्टल लहराते हुए पूरे इलाके को घेर लेते हैं. अपराधियों के हाथ में पिस्टल देख कर कई लोग सहम कर घर में छिप जाते हैं. अपराधियों में से किसी ने हेलमेट पहन रखा था तो किसी ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, तो कई अपराधियों के चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे हैं.
राजेश को दुकान में मारी गोलीःहथियार लहराते अपराधी छड़-सीमेंट के कारोबारी राजेश कुमार की दुकान में घुस आते हैं और उससे रंगदारी की मांग करते हैं, इसी बीच राजेश के बगल में इलेक्ट्रिक दुकान चलानेवाले दो सगे भाई शिवम और गजेंद्र अपराधियों से भिड़ जाते हैं. जिसके बाद अपराधी फायरिंग शुरू कर देते हैं. जिसमें एक गोली राजेश के सीने में जा लगती है वहीं शिवम को जांघ और गजेंद्र को पीठ में गोली लग जाती है. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं.
राजेश ने तोड़ा दम, दोनों भाइयों का इलाज जारीः इस घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये और तीनों घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंचे.हालांकि इलाज के दौरान कारोबारी राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि दोनों सगे भाई शिवम और गजेद्र का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिपराही के रहनेवाले सोनू और मिंटू ने अपने गुर्गों के साथ इस खूनी वारदात को अंजाम दिया है.