बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महागठबंधन की रैली, लालू और मीसा ने रवाना किया प्रचार रथ

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी दलों की तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं. केंद्र की एनडीए सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार महागठबंधन ने गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली करने का एलान किया है. 3 मार्च को होनेवाली रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. इस रैली में शामिल होने के लिए लालू यादव ने प्रचार रथ रवाना किया. पढ़ें, विस्तार से.

लालू और मीसा ने रवाना किया प्रचार रथ
लालू और मीसा ने रवाना किया प्रचार रथ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 9:03 PM IST

लालू यादव और मीसा भारती ने प्रचार रथ रवाना किया.

पटना: बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होगी. रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इस रैली के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार 26 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पुत्री मीसा भारती ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

महारैली में आने को देंगे निमंत्रणः राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड से प्रचार रथ रवाना किया गया. एक दर्जन से ज्यादा प्रचार रथ पटना जिला में महारैली को लेकर प्रचार करेगा. लोगों को इस महारैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा. पार्टी नेताओं की मानें तो पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली रैली में 10 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है. तेजस्वी यादव भी अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान महारैली में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं.

'अभूतपूर्व होगी रैली':पटना के आरजेडी कार्यालय में 21 फरवरी को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में महागठबंधन के नेताओं ने महारैली को लेकर विस्तार से जानकारी दी थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि ये रैली अभूतपूर्व होगी. इस रैली में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के महासचिव डी राजा भी शामिल होंगे.

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्राः बिहार में महागठबंधन की सरकार समाप्त होने और एनडीए की सरकार बनने के बाद से राजनीति गरमायी हुई है. तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा पर बयानबाजी शुरू है. राजद की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी के साथ है. वहीं जदयू की तरफ से राजद पर निशाना साधा जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को होगी महागठबंधन की जन विश्वास महारैली, राहुल गांधी सहित कई दलों के नेता होंगे शामिल

इसे भी पढ़ेंः पिता लालू के 'भूरा बाल साफ करो' से लेकर तेजस्वी यादव के BAAP की रणनीति, जानें RJD का लाइन ऑफ एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details