बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अपराध को जाति से जोड़ना ठीक नहीं', LJPR सांसद राजेश वर्मा ने दी तेजस्वी यादव को नसीहत - POLITICS ON CRIME - POLITICS ON CRIME

RAJESH VERMA ON CRIME: खगड़िया के एलजेपीआर सांसद राजेश वर्मा ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों का मनोबल बढ़ने देना नहीं चाहिए. उन्होंने अपराध को जाति से जोड़ने को गलत बताया और कहा कि बिहार सरकार अपराध कम करने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है, पढ़िये पूरी खबर

सांसद राजेश वर्मा
सांसद राजेश वर्मा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 4:52 PM IST

सांसद राजेश वर्मा (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार में अपराध को लेकर सियासत तेज हो गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादवआरोप लगा रहे हैं कि यादव समाज के लोगों की हत्या हो रही है तो एलजेपीआर के सांसद राजेश वर्मा ने कहा है कि अपराध को जाति से जोड़ना किसी भी सूरत में उचित नहीं है. अपराधी तो अपराधी होता है चाहे वो किसी भी जाति या किसी भी संप्रदाय का हो.

'अपराधियों का मनोबल बढ़ना नहीं चाहिएः' दिल्ली में आयोजित एलजेपीआर की बैठक में हिस्सा लेकर पटना लौटे सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि "किसी भी परिस्थिति में अपराधियों का मनोबल बढ़ना नहीं चाहिए. सीएम नीतीश अपराध कम करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. यहां अपराधी अपराध करने के बाद पकड़े जा रहे हैं."

"प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह तब लगाया जा सकता है जब अपराधी अपराध करके स्वतंत्र रूप से घूमता रहे. लेकिन यहां अपराधी तुरंत पकड़े जा रहे हैं. अपराधियों को जाति से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है. बिहार सरकार अपराध को कम करने की दिशा में काम कर रही है."राजेश वर्मा, सांसद, एलजेपीआर

2025 का विधानसभा चुनाव है बड़ा टास्कः दिल्ली में आयोजित एलजेपीआर की बैठक की चर्चा करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि "अब हमारे सामने 2025 के विधानसभा चुनाव का टास्क है. हमारी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी हो और NDA पूरी मजबूती के साथ बिहार में सरकार बनाए."

'पूरी तरह एकजुट है NDA': राजेश वर्मा ने कहा कि "बिहार में NDA पूरी तरह से एकजुट है और जिस तरह से केंद्र में सरकार बनी है निश्चित तौर पर बिहार का विकास तेजी से होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार को आगे बढ़ने का काम करते रहे हैं. आनेवाले दिनों में ये बात साफ दिखाई देगी."

कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी हमलावरः बता दें कि हाल के कुछ दिनों में हुई आपराधिक वारदात को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी का कहना है कि " हाल की घटनाओं से साबित हो गया है कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और सरकार चुप्पी ओढ़े हुए है."

ये भी पढ़ेंःबिहार में 'मंगलराज' बनाम 'जंगलराज': कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव और बीजेपी में तकरार - Conflict between Tejashwi and BJP

सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या, भानु कुमार सिंह को सीने में मारी गोली - Student shot dead in Siwan

छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Double Murder in Chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details