पटनाः बिहार में अपराध को लेकर सियासत तेज हो गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादवआरोप लगा रहे हैं कि यादव समाज के लोगों की हत्या हो रही है तो एलजेपीआर के सांसद राजेश वर्मा ने कहा है कि अपराध को जाति से जोड़ना किसी भी सूरत में उचित नहीं है. अपराधी तो अपराधी होता है चाहे वो किसी भी जाति या किसी भी संप्रदाय का हो.
'अपराधियों का मनोबल बढ़ना नहीं चाहिएः' दिल्ली में आयोजित एलजेपीआर की बैठक में हिस्सा लेकर पटना लौटे सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि "किसी भी परिस्थिति में अपराधियों का मनोबल बढ़ना नहीं चाहिए. सीएम नीतीश अपराध कम करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. यहां अपराधी अपराध करने के बाद पकड़े जा रहे हैं."
"प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह तब लगाया जा सकता है जब अपराधी अपराध करके स्वतंत्र रूप से घूमता रहे. लेकिन यहां अपराधी तुरंत पकड़े जा रहे हैं. अपराधियों को जाति से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है. बिहार सरकार अपराध को कम करने की दिशा में काम कर रही है."राजेश वर्मा, सांसद, एलजेपीआर
2025 का विधानसभा चुनाव है बड़ा टास्कः दिल्ली में आयोजित एलजेपीआर की बैठक की चर्चा करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि "अब हमारे सामने 2025 के विधानसभा चुनाव का टास्क है. हमारी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी हो और NDA पूरी मजबूती के साथ बिहार में सरकार बनाए."