पटना:बिहार नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं ने रोजगार मेले में जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी ने अगले आदेश तक रोजगार मेला को स्थगित कर दिया. दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में युवा कौशल विकास केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जब वहां युवा पहुंचे तो रजिस्ट्रेशन फीस और प्रौस्पैक्टस फीस के तौर पर 350 रुपये मांगने लगे. जिसको लेकर युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
मसौढ़ी रोजगार मेले में हंगामा: दअसल, दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में युवा कौशल विकास केंद्र में मिलिनियम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और डाटा ऑपरेटर को रोजगार देने के लिए जॉब कैंप लगाया गया था, लेकिन जॉब फॉर्म भरने पहुंचे तो बेरोजगार युवाओं द्वारा फीस लेने के खिलाफ में हंगामा करने लगे. नियोजन कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्रोस्पैक्टस कंपनी के द्वारा निहित है. लोगों का कहना था कि पहले से नहीं बताया गया था.
"मसौढ़ी में जॉब कैंप का आयोजन किया गया था. जहां पर सभी पंचायत के मुखिया के द्वारा यह सूचित किया गया था कि जॉब मेले में दसवीं तक की शैक्षणिक योग्यता है. इसके अलावा फीस और रजिस्ट्रेशन शुल्क के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई थी. यहां आने पर पता चला कि यहां 350 रुपये फीस लिया जा रहा है. जिसको लेकर नाराजगी जाहीर की गई है."- सतीश कुमार, खरौना मसौढ़ी
350 रुपये शुल्क पर भड़के युवक:बता दें कि सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायत से इस जॉब कैंप में युवाओं को शामिल होने का न्योता भी दिया गया था. ऐसे में जॉब कैंप की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा कैंप में जॉब लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचे तो सबों से 350 रुपया प्रोस्पैक्टस और रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा था. जिसको लेकर सभी युवाओं ने इसका विरोध जताया और हंगामा करना शुरू कर दिया.