बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ये मनमानी है, नहीं दूंगा 350 रुपये', मसौढ़ी में हंगामे के बाद रोजगार मेला रद्द - Ruckus at Patna job fair - RUCKUS AT PATNA JOB FAIR

Jobs In Bihar: राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए लगातार सरकार के द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं. खासकर के श्रम विभाग के द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को उस वक्त रोजगार मेले में युवाओं ने हंगामा हो गया जब रजिस्ट्रेशन और प्रोस्पैक्टस फीस की मांग की गई. जिसको लेकर युवाओं ने हंगामा किया. हंगामे के बाद रोजगार मेला को रद्द कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 6:14 PM IST

मसौढ़ी रोजगार मेला (ETV Bharat)

पटना:बिहार नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं ने रोजगार मेले में जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी ने अगले आदेश तक रोजगार मेला को स्थगित कर दिया. दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में युवा कौशल विकास केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जब वहां युवा पहुंचे तो रजिस्ट्रेशन फीस और प्रौस्पैक्टस फीस के तौर पर 350 रुपये मांगने लगे. जिसको लेकर युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

मसौढ़ी रोजगार मेले में हंगामा: दअसल, दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में युवा कौशल विकास केंद्र में मिलिनियम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और डाटा ऑपरेटर को रोजगार देने के लिए जॉब कैंप लगाया गया था, लेकिन जॉब फॉर्म भरने पहुंचे तो बेरोजगार युवाओं द्वारा फीस लेने के खिलाफ में हंगामा करने लगे. नियोजन कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्रोस्पैक्टस कंपनी के द्वारा निहित है. लोगों का कहना था कि पहले से नहीं बताया गया था.

मसौढ़ी जॉब मेले में हंगाम करते बेरोजगार युवा (ETV Bharat)

"मसौढ़ी में जॉब कैंप का आयोजन किया गया था. जहां पर सभी पंचायत के मुखिया के द्वारा यह सूचित किया गया था कि जॉब मेले में दसवीं तक की शैक्षणिक योग्यता है. इसके अलावा फीस और रजिस्ट्रेशन शुल्क के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई थी. यहां आने पर पता चला कि यहां 350 रुपये फीस लिया जा रहा है. जिसको लेकर नाराजगी जाहीर की गई है."- सतीश कुमार, खरौना मसौढ़ी

350 रुपये शुल्क पर भड़के युवक:बता दें कि सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायत से इस जॉब कैंप में युवाओं को शामिल होने का न्योता भी दिया गया था. ऐसे में जॉब कैंप की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा कैंप में जॉब लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचे तो सबों से 350 रुपया प्रोस्पैक्टस और रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा था. जिसको लेकर सभी युवाओं ने इसका विरोध जताया और हंगामा करना शुरू कर दिया.

मसौढ़ी जॉब मेले में हंगामा (ETV Bharat)

"मिलिनियम प्राइवेट कंपनी के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और डाटा ऑपरेटर के लिए जॉब कैंप लगा था. रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्रोस्पैक्टस शुल्क कंपनी के द्वारा निहित है. मेले में पहुंचे युवाओं का कहना था कि पहले से नहीं बताया गया था. जिसको लेकर हंगामा हुआ है. हंगामे के देखते हुए रोजगार मेले को स्थगित कर दिया गया है."-राजीव कुमार, नियोजन कर्मचारी

ये भी पढ़ें

डेट नोट कर लीजिए, बेगूसराय में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका - Job camp in Begusarai

यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी...बिहार के इस शहर में लग रहा जॉब कैंप - Job camp in Begusarai

बिहार के इस शहर में 23 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, पढ़ें योग्यता से लेकर सब कुछ - Jobs In Bihar

Last Updated : Aug 23, 2024, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details