पटनाः'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बीजेपी ने पटना जिले के मसौढ़ी में तिरंगा जुलूसनिकाला. जुलूस में बीजेपी विधानपार्षद अनामिका सिंह और जीवन कुमार भी शामिल हुए. तिरंगा जुलूस के दौरान लोग खासे उत्साहित नजर आए. वहीं अनामिका सिंह और जीवन कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं.
'शहीदों को सम्मान देने का कार्यक्रम है': 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर बीजेपी पार्षद अनामिका सिंह ने कहा कि ये एक भावनात्मक कार्यक्रम है. यहा आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देनेवाले नायकों-शहीदों को नमन कर उन्हें सम्मान देने का कार्यक्रम है. 'हर हर तिरंगा' अभियान के तहत पूरे देश में घर-घर तिरंगा लहराएगा.
INDI गठबंधन पर बरसीं अनामिकाःबांग्लादेश में तख्ता पलट और उसके बाद हिंदुओं के खिलाफ चल रहे हिंसा के दौर पर INDI गठबंधन के नेताओं की चुप्पी पर अनामिका सिंह ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तथाकथित INDI गठबंधन के नेताओं को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर बोलने की जरूरत है.
"बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि वो दूसरे देशों के नागरिकों के बारे में भी क्या सोचते हैं. उस समुदाय की बहनों को भी जब रक्षा की जरूरत पड़ती है तो वो भारत की सनात परंपरा को चुनती हैं. आदरणीय नरेंद्र मोदीजी को चुनती हैं."-अनामिका सिंह, विधानपार्षद, बीजेपी