राहुल के बयान पर वार-पलटवार (ETV BHARAT) पटनाः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर बिहार की सियासत भी गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के इस बयान पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं. इसके बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेस प्रसाद सिंह ने गिरिराज सिंह पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि काठ की हाड़ी बार-बात नहीं चढ़ती है.
''राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं. वो झूठ का नैरेटिव गढ़ते हैं. लेकिन राहुल गांधी को ये बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिये कि काठ की हाड़ी बार-बार नहीं चढ़ती है. राहुल के झूठ को लोग समझ चुके हैं.''-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
अखिलेश सिंह ने किया पलटवारः गिरिराज सिंह के राहुल पर वार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी बोल रहे हैं उसमें गलत क्या है सरकार उसको प्रमाणित करे. अखिलेश सिंह ने कहा कि जो ये लोग कर रहे हैं वही तो राहुल गांधी बेल रहे हैं. कांग्रेस की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.
राहुल गांधी ने किया था बड़ा दावाः दरअसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2 अगस्त को ये दावा किया था कि ईडी उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बना रहा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपने एक पोस्ट में राहुल ने लिखा कि जाहिर है, टू इन वन को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. खुले हाथों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्किट मेरी तरफ से.
ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी का दावा, ईडी बना रही है छापेमारी की योजना...खुले हाथों से कर रहा हूं इंतजार - ED Planning Raid On Rahul Gandhi