पटनाः वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड के कारणों का भी खुलासा कर दिया है, लेकिन इस हत्याकांड को लेकर बिहार की सियासत में उठा उफान और तेज हो चला है. बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए महागठबंधन ने 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रतिरोध मार्च का एलान किया तो NDA नेताओं ने जोरदार पलटवार किया.
'पिता जी से पूछ लें जंगलराज की परिभाषा' :महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि"चलनी हंसे सूप को जिसमें खुद हजारों छेद हैं. जंगलराज की परिभाषा पिताजी से पूछ लेते तो ज्यादा अच्छा होता. जब लोग शाम को 7 बजते ही घर चले आते थे. जरा पिताजी से पूछ लें पुत्र महोदय. लालू जी ! मेरे पप्पा क्या थी जंगलराज की परिभाषा ?"
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भी साधा निशानाःवहीं बिहार सरकार की परिवहन मंत्री और जेडीयू नेता शीला मंडल ने भी कानून-व्यवस्था लेकर उठाए जा रहे सवाल पर विपक्ष को खरी-खोटी सुनाई. शीला मंडन ने कहा कि " बिहार में कानून का राज है. हमारे नेता न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं. जो अपराध करता है वो बचता नहीं है बल्कि तुरंत उस पर एक्शन लिया जाता है."