पटनाःएके-47 की बरामदगी केस में हाई कोर्ट से बरी होने के बाद रिहा हुए बाहुबली नेता अनंत सिंह ने सरकार के सामने बड़ी मांग रख दी है. पूर्व विधायक ने सरकार से लिपि सिंह की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम तो कोर्ट से बरी हो गये तो लिपि सिंह दोषी हो गयी. उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई से भी कराने की मांग की.
'हम बिना मतलब के इतने दिन जेल में रहे': रिहाई के बाद मीडिया से खुलकर बात करते हुए बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा था. जेल से बाहर आने के बाद बहुत बढ़िया लग रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले में लिपि सिंह पर जांच होनी चाहिए. अनंत सिंह ने कहा कि हम बिना मतलब के इतने दिन जेल में रहे तो वह भी जेल जाए.
बड़हिया के जगदंबा मंदिर में की पूजा-अर्चनाःअनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके इलाके में जश्न का माहौल है. वहीं सुबह पटना के बेऊर जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह अपने दोनों पुत्रों और सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़हिया थाना इलाके में स्थित मां जगदंबा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की और फिर अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हो गये.
निचली अदालत से सजा, हाई कोर्ट ने किया बरीःबता दें कि बुधवार को पटना हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में अनंत सिंह को एके-47 केस में बरी कर दिया था. इस मामले में ही पहले पटना सिविल कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी. सिविल कोर्ट की सजा के खिलाफ अनंत सिंह ने पटना हाई कोर्ट में अपील की थी.