बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग लगने से धू-धूकर जली पटना में DPS की बस, सभी बच्चे सुरक्षित, SSB जवानों ने बचाई जान - fire in patna

Fire In Patna: पटना में स्कूली बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई. हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. काफी मशक्कत के बाद एसएसबी के जवानों ने आग पर काबू पाया.

पटना में डीपीएस स्कूल बस में आग
पटना में डीपीएस स्कूल बस में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 6:59 AM IST

पटना में डीपीएस स्कूल बस में आग

पटना:सोमवार को राजधानी पटना में डीपीएस स्कूल बस में आग लग गई. बताया जाता है कि डीपीएस स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से बच्चों को घर छोड़ने जाने के क्रम में खगौल रोड के हुंडई शोरूम के पास अचानक बस में आग लग गई. बस के इंजन से धुआं उठने और मामूली लपटें उठने लगी थी.

धू-धूकर जली पटना डीपीएस की बस:आग की लपटे देखकर 40वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाला. बस से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पानी टैंकर से बस में लगी आग पर काबू पाया. जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

पटना में डीपीएस स्कूल बस में आग

बस में सवार थे 25 बच्चे: एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे वाहिनी मुख्यालय के करीब दो सौ मीटर दूर पर डीपीएस स्कूल के बस में अचानक आग लग गई. स्कूल बस में आग लगाते देखकर एसएसबी के जवानों ने पानी टैंकर के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया. स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ है. स्कूल बस में करीब 25 बच्चे सवार थे.

एसएसबी जवानों ने बचाई बच्चों की जान:एसएसबी के जवानों के त्वरित एक्शन और मानवता की रक्षा के लिए हर कोई तारीफ कर रहा है. इससे पूर्व भी एसएसबी के जवानों ने सड़क हादसों में तुरंत सहायता कर लोगों की जान बचाई गई है. वहीं, पटना में स्कूली बच्चे वैन से या बस से आते-जाते हैं लेकिन बच्चों की सेफ्टी के लिए कुछ भी नहीं रहता है, जिस वजह से अभिभावकों में नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details