पटना: राजधानी पटना में शनिवार एक जून को मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से हिंदी भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. पटना के मतदाता वोटिंग से संबंधित जानकारी या फिर शिकायत के लिए 1950 पर कॉल करके नियंत्रण कक्ष में सूचना दे सकेंगे. यह नियंत्रण कक्ष मतदान के दिन 24 घंटे काम करेगा.
जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम. (ETV Bharat) "भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके लिए हम लोग राउंड द क्लॉक की शिफ्ट में ऑफीसर्स एंड स्टाफ का डेपुटेशन किए हुए हैं. यहां पर कोई मतदाता को जानकारी चाहिए चाहे या शिकायत करेंगे उसका तुरंत निष्पादन किया जाएगा."- आशुतोष राय, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर
जिला नियंत्रण कक्ष. (ETV Bharat) ईवीएम में गड़बड़ी की कर सकते हैं शिकायतः ईवीएम संचालन में भी अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसकी भी शिकायत की जा सकती है. ईवीएम को ठीक करवाया जाएगा. ईवीएम तुरंत ठीक नहीं हो सकती है तो उसको बदली जाएगी. आशुतोष राय ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्टों में अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके लिए पहले से जितने भी कर्मचारी को लगाया गया है उनको ट्रेनिंग दिलाई गई है.
जिला नियंत्रण कक्ष (ETV Bharat) मतदान केंद्र पर गर्मी से बचाव की व्यवस्थाः डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर ने कहा कि इनदिनों काफी गर्मी पड़ रही है. मतदान केंद्र पर पेयजल और शेड की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले से ही जिला प्रशासन की तरफ से सभी मतदान केंद्र पर पानी की व्यवस्था और टेंट लगवाई जा रही है. मेडिकल टीम की भी तैनाती की तैयारी रखी गई है. प्रखंड स्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी अलर्ट करके रखा गया है. मतदान दल के टीम के पदार्थ में हीट वेव को ध्यान में रखते हुए हीट वेव से बचने की दवाइयां भी दी गयी है.
जिला नियंत्रण कक्ष (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंः 7 वें चरण में कौन पड़ेगा भारी! लालू की बेटी मीसा भारती, नीतीश के नालंदा और काराकाट पर टिकी सबकी नजर - Lok Sabha Election Last Phase
इसे भी पढ़ेंः सबने चली अपनी चाल, किसके वादों पर जनता ने किया विश्वास, बिहार कर रहा 4 जून का इंतजार - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 35 साल बाद CPIML को लाल झंडा फहराने की चुनौती: आरा, नालंदा और काराकाट से महागठबंधन की उम्मीदें - Lok Sabha Elections 2024