बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जिला प्रशासन ने BPSC 70वीं परीक्षा रद्द कराने साजिश को किया नाकाम, CCTV से केस दर्ज - BPSC 70TH EXAM

बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया. साजिश का सीसीटीवी वीडियो पटना जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया-

सीसीटीवी में दिखा साजिश का वीडियो
सीसीटीवी में दिखा साजिश का वीडियो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2024, 10:56 PM IST

पटना: बीपीएससी 70 वीं परीक्षा 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित तरीक़े से व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई थी, जिसे समय रहते कार्रवाई करके विफल कर दिया गया. इसके विरुद्ध 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है. साज़िशकर्ताओं की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है. सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

सीसीटीवी में दिखा साजिश का वीडियो : जो 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें पहली प्राथमिकी परिसर के बाहर हंगामा कर रहे 50 उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध की गई है. दूसरी प्राथमिकी परिसर के अंदर हंगामा कर रहे, परीक्षा सामग्रियों को लूट रहे तथा अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे 150 लोगों के विरुद्ध की गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये स्पष्ट होता है कि इस पूरे प्रकरण में 10–12 असामाजिक तत्व ही लीड कर रहे हैं. तथा हंगामा कर परीक्षा बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

सीसीटीवी में दिखा साजिश का वीडियो (ETV Bharat)

उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज : इन 10–12 लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बापू परीक्षा परिसर के प्रत्येक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने का प्रबंध था. जबकि एक बॉक्स में 192 प्रश्न पत्र थे. अतः एक परीक्षा कक्ष में एक से अधिक बॉक्स सबकी उपस्थिति में खोलकर सील्ड पैकेट को विभिन्न परीक्षा कक्षों में भेजकर परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया. कुल प्रश्नपत्रों की संख्या कम नहीं थी. कोई पेपर लीक का मामला नहीं था और न ही प्रश्न पत्र कम थे.

जिला प्रशासान ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज: जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित तरीक़े से व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details