बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कितने बांग्लादेशी शरणार्थी हैं बिहार में', केंद्र ने मांगी रिपोर्ट! कई जिलों ने अब तक नहीं की तैयार - Bangladeshi refugees - BANGLADESHI REFUGEES

DATA OF BANGLADESHI REFUGEES: 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान करीब 1 करोड़ बांग्लादेशी शरणार्थी भारत आए थे. इनमें बड़ी संख्या में बिहार में भी बसाए गए थे. अब केंद्र सरकार उन बांग्लादेशी शरणार्थियों का डेटा तैयार कर रही है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है. पढ़िये पूरी खबर,

बांग्लादेशी शरणार्थियों की तलाश
बांग्लादेशी शरणार्थियों की तलाश (ETV BHARAT GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 9:22 PM IST

पटना:बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेशी शरणार्थियों की एक बड़ी संख्या बिहार भी आई थी. तब तत्कालीन सरकार ने बिहार के अलग-अलग जिलों में जमीन देकर इन शरणार्थियों को बसाया था. ऐसे में बिहार में बांग्लादेशी शरणार्थियों की संख्या कितनी है इसको लेकर केंद्र सरकार एक डेटा तैयार कर रही है. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी शरणार्थियों को लेकर बिहार सरकार से जिलेवार रिपोर्ट मांगी है.

केंद्र ने बांग्लादेशी शरणार्थियों का डेटा मांगा (ETV BHARAT GFX)

11 जिलों की रिपोर्ट तैयारः केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बिहार के 11 जिलों ने बांग्लादेशी शरणार्थियों को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जिन जिलों ने अभी तक रिपोर्ट तैयार की है वे जिले हैं- बांका, भोजपुर, औरंगाबाद, जमुई, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, नवगछिया, सहरसा, कटिहार और शेखपुरा.

कई जिलों की रिपोर्ट तैयार नहींः हालांकि अधिकतर जिलों ने इसको लेकर अभी भी अपनी रिपोर्ट नहीं तैयार की है. जिन जिलों की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं है उनमें राजधानी पटना के अलावा अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, अरवल, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, कैमूर शामिल हैं.

केंद्र ने मांगी जिलेवार रिपोर्ट (ETV BHARAT GFX)

कई जिलों में बसाए गये थे बांग्लादेशी शरणार्थीः 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान लाखों बांग्लादेशी मारे गये. आखिरकार बांग्लादेशियों के अनुरोध पर भारत को इस युद्ध में दखल देना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ और पाकिस्तान से कटकर बांग्लादेश का निर्माण हुआ.

युद्ध के दौरान भारत आए 1 करोड़ बांग्लादेशीःयुद्ध के दौरान करीब 1 करोड़ बांग्लादेशी शरणार्थी के रूप में भारत आए थे. इन शरणार्थियों ने असम,बंगाल, बिहार, झारखंड जैसे कई राज्यों में बसाया गया था. बिहार के कई जिलों में इन शरणार्थियों को सरकार की ओर से जमीन देकर बसाया गया.

1971 में बड़ी संख्या में बिहार आए थे बांग्लादेशी (ETV BHARAT GFX)

बांग्लादेश के हालात को देखते हुए डेटा तैयार करने का फैसलाः दरअसल इन दिनों बांग्लादेश के हालात बेहतर नहीं है जिसे देखते केंद्र सरकार ने भारत के अलग-अलग राज्यों में रह रहे बांग्लादेशियों का डेटा तैयार करने का फैसला किया है और उसी के तहत बिहार सरकार से भी जिलेवार रिपोर्ट मांगी गयी है.

पश्चिमी चंपारण के 48 गांवों में बांग्लादेशी शरणार्थीः बिहार के कई जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी रह रहे है. जिनमें एक बड़ी संख्या पश्चिमी चंपारण जिले में भी है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण के बेतिया, बैरिया, मझौलिया, चनपटिया, जोगापट्टी, मैनाटांड, बगहा -1, बगहा -2 , रामनगर और लोरिया प्रखंड के कुल 48 गांवों में तकरीबन 15 हजार 620 शरणार्थी आए थे जिनकी संख्या अब 78 हजार 598 हो चुकी है. ध्यान रहे कि ये आंकड़े सरकारी नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की ओर से अपने स्तर पर कराई गयी जनगणना के हैं.

50 हजार बांग्लादेशियों को पूर्णिया में दी गयी थी शरण: वहीं पूर्णिया में तो करीब 50 हजार बांग्लादेशियों को पूर्णिया में शरण दी गयी थी.पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 में रिफ्यूजी कॉलोनी, मुफस्सिल थाना इलाके के बेलौरी में, बंगाली टोला, मीरगंज और सरसी थाना इलाके के कई गांवों में शरणार्थी रह रहे हैं. वहीं हाल ही में किशनगंज में 69 बांग्लादेशी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गयी.

डेटा तैयार हुआ तो घुसपैठ रोकने में मिलेगी मददःदरअसल इन दिनों बांग्लादेश के हालात खराब हैं जिसके कारण बांग्लादेशियों के भारत में घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा कई सालों से बीजेपी ये कहती रही है कि बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आए लोगों ने असम, बंगाल आदि राज्यों के अनेक हिस्सों में जनसंख्या के असंतुलन को बढ़ाने का काम किया है, ऐसी ही स्थिति बिहार और झारखंड में भी बन रही है. बांग्लादेशी नागरिकों के साथ रोहिंग्या लोगों की भी देश में घुसपैठ पर सियासत होती रही है विधानसभा में भी मामला उठता रहा है. ऐसे में डेटा तैयार होने से घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगी.

पटना हाई कोर्ट ने भी दिया था निर्देशः इससे पहले पटना उच्च न्यायालय की तरफ से भी सीमावर्ती जिलों में घुसपैठियों के बारे में सूचना देने का निर्देश दिया गया था लेकिन कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिला प्रशासन की तरफ से ना तो इसको लेकर कोई विज्ञप्ति दी गयी और न ही बांग्लादेशी घुसपैठिए की जानकारी दी गई. इधर नीतीश कुमार के करीबी और बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि केंद्र नो कोई रिपोर्ट मांगी है.

अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री (ETV BHARAT)

"मेरी जानकारी में नहीं है कि केंद्र सरकार ने कोई रिपोर्ट मांगी है, लेकिन केंद्र सरकार संभव हो कोई डेटा इकट्ठा करना चाह रही हो और इस लिए रिपोर्ट मांगी होगी." -अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ेंःबांग्लादेशी आतंकी बंगाल-असम में ठिकाना बनाने की कोशिश करेंगे: खुफिया रिपोर्ट - Bangladeshi terror group

बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की पीएम मोदी से गुहार - 'भारत में मिले शरण..भयानक है हालात' - Bangladesh Crisis

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, किशनगंज में चिंतित हैं रिश्तेदार, हरे हो गये 1965 के जख्म - BANGLADESH VIOLENCE

बांग्लादेश के हालात पर बगहा में चिंता, बांग्लादेशी शरणार्थियों ने भारत सरकार से की हस्तक्षेप की मांग - BANGLADESH VIOLENCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details