बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनासिने फेस्टा 2024 का विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन, कहा- फिल्में समाज को आईना दिखाती है - Film Festival

Patna Cine Festa Film Festival: पटना में बुधवार को पांच दिवसीय सिने फेस्टा का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को आईना दिखाती है. साथ ही दर्शकों को अलग अलग संस्कृति, परिवेश, विरासत, कला और कहानियों के बारे में जागरूक करती है. इस तरह का फेस्ट होना चाहिए.

Patna Cine Festa Film Festival
पटना में सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव का उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 9:57 PM IST

पटना: राजधानी पटना के रीजेंट सिनेमा स्थित हाउस ऑफ वेराइटी में पांच दिवसीय सिने फेस्टा का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. डिप्टी सीएम के साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा और हाउस ऑफ वेराइटी के संस्थापक सुमन ने भी दीप प्रज्वलित किया.

फिल्म कला के बारे में जागरूक करती: इस समारोह के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से लोगों में फिल्म के प्रति विभिन्न भाषा संस्कृति से अवगत कराने का मौका मिलता है. फिल्में समाज को आईना दिखाती है. साथ ही दर्शकों को अलग-अलग संस्कृति, परिवेश, विरासत, कला और कहानियों के बारे में जागरूक करती है. फिल्म प्रतिभावों के लिए वैश्विक दरवाजों को भी खोलता है. इससे प्रतिभावों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलती है और कारोबार के लिए नये अवसर भी मिलते हैं.

पटना में सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव का उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)

बुराई को सरलता से खत्म करती: विजय सिन्हा ने कहा कि कला क्रांति का वह स्वरूप है जो कलाकारों को उस पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है. ये क्रांति कई ऐसे भावनाओं का प्रकटिकरण होता है जो सामाजिक जो समाज मे एक बड़े बदलाव का कारण भी बनता हैं. हम कई ऐसे फिल्मों को देखते है जो समाज के अंदर के बुराई को कितनी सरलता के साथ लोगों के सामने परोसता है और उसे बदलने के लिए जिस तरह से डायलॉग के माध्यम से लोगों के दिल दिमाग मे बैठा देता है वह स्मरणीय है.

फिल्मक्राफ्ट को समझना जरूरी:समारोह को संबोधित करते हुए कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि सिने फेस्टा 2024 आयोजित करने का मुख्य मकसद है कि पटना में इस तरह के फ़ेस्टिवल्स को हमलोग आगे बढ़ाये और कई तरह के अच्छी-अच्छी फिल्में देखे और उसके पीछे के फ़िल्मक्राफ्ट को समझे. सबसे बड़ा माध्यम है फ़िल्म का कहानियां कहने का दिखाने का और सुनने का माध्यम और कहानियां हमको आपको सबको पसन्द है.

"बचपन से हम सभी कहानियां सुनते है, कभी नानी से कभी दादी से कभी माँ से कभी पिता जी से. उन कहानियों में हमलोग खो जाते है अपने सोचने के आधार पर उसको अलग-अलग रंगों से भर देते है. ये कहानियां हमलोगों के अपने जीवन पर काफ़ी प्रभाव छोड़ती है. फिल्मों भी कुछ ऐसा ही महसूस करवाती है." - हरजोत कौर बम्हरा, अपर मुख्य सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग

19 से 23 जून तक चलेगा फेस्टिवल: बता दें कि 19 से 23 तक फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे. इसमें लोगों को कई अनसीन फिल्में दिखाई जाएगी जो अभी तक किसी सिनेमा घर या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है. उद्घाटन समारोह को अभिनेता, निर्माता और डायलॉग कोच विकास कुमार,राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फ़िल्म निर्देशक नीलांजन रीता दत्ता, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज, फेस्टिवल डायरेक्टर सुमन सिन्हा, फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर रविराज पटेल ने भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़े- 19 जून से 5 दिवसीय पटना सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव की शुरुआत, दर्जनों फीचर और नॉन फीचर फिल्म होंगी प्रदर्शित - Patna Cine Festa

ABOUT THE AUTHOR

...view details