बिहार के विकास को मिलेगी नयी रफ्तार (ETV BHARAT) पटनाः बिहार में डबल इंजन की सरकार ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है. राज्य के ढांचागत विकासको नया आयाम देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय सड़क निर्माण एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार में करीब 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार होनेवाली सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
बिहार के विकास को मिलेगी तेज रफ्तारः जानकारी के मुताबिक बरसात के बाद राज्य में 4 बड़े रोड प्रॉजेक्ट शुरू होनेवाले हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के विकास को तेज रफ्तार मिलनेवाली है. बिहार बीजेपी के नेताओं ने इसके लिए केंद्र का आभार जताया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से बिहार के विकास के लिए कृतसंकल्प है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि उत्तर-पूर्व के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है. ऐसे में बिहार का विकास केंद्र के लिए प्राथमिकता है. केंद्र की सरकार ने कई बड़े प्रॉजेक्ट बिहार को दिए हैं और आने वाले दिनों में भी बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला है."-संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
डबल इंजन की सरकार में बढ़ता बिहार. (ETV Bharat) 120 किलोमीटर लंबी पटना-सासाराम फोर लेन को मंजूरीःकेंद्र ने जिन बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है उनमें पटना से सासाराम तक 120 किलोमीटर की फोर लेन सड़क शामिल है. पटना से आरा होते हुए सासाराम तक की इस फोर लेन सड़क परियोजना पर करीब 3600 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सड़क सह पुल परियोजना पर खर्च होंगे 3550 करोड़ः इसके अलावा बेगूसराय जिले को भी बड़ा प्रॉजेक्ट मिला है. गंगा नदी पर पुल के साथ-साथ करीब 36 किलोमीटर लंबी इस सड़क सह पुल परियोजना पर 3550 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गंगा नदी पर इस पुल के बन जाने के बाद NH-31 और NH-80 जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही बिहार से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए एक नया रास्ता मिल जाएगा.
बख्तियारपुर से रजौली तक बनेगी फोरलेन सड़कःकेंद्र ने पटना जिले के बख्तियारपुर से नवादा जिले के रजौली तक बननेवाली फोरलेन सड़क को भी मंजूरी दी है. 50.89 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना पर कुल 2156 करोड़ रुपये की लागत आएगी.फोरलेन बनने से पटना-नवादा की दूरी और कम हो जाएगी.
आरा और अररिया को भी सौगातःइसके अलावा आरा से मोहनिया तक 60.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. इस फोरलेन सड़क के निर्माण पर कुल 984.63 करोड़ रुपए खर्च होगा. इसके अलावा अररिया जिले को भी बड़ा प्रॉजेक्ट मिलने जा रहा है, जिसके अररिया से बहादुरगंज तक सड़क का निर्माण होगा. कुल 49.5 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क परियोजना पर 1143.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
"केंद्र सरकार की बिहार पर विशेष नजर है. प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि बिहार के विकास पर मेरी खास नजर रहेगी. खास कर सड़क और पुल के निर्माण को लेकर पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. जिस तरह से बिहार में सड़क परियोजनाएं चल रही हैं उससे साफ है कि आनेवाले दिनों में बिहार के विकास को एक नयी गति मिलेगी."प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी नेता
ये भी पढ़ेंःपटना-आरा-सासाराम फोरलेन के दूसरे फेज को मिली मंजूरी, विजय सिन्हा ने केन्द्र सरकार का जताया आभार - Vijay Kumar Sinha