पटना:बिहार की राजधानी पटना के जलाशय एक बार फिर से प्रवासी पक्षियों की चहचहाहटसे गुलजार हो चुका है. मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ स्थित जलाशय में एक बार फिर से विदेशी पक्षियों का अच्छा खासा जमवाड़ा हो गया है. रेड स्टार्ट ,येलो लैंगड, गुल्स, ब्लैक हेडेड गुल्स बर्ड अपनी चहचहाहट से लोगों का मन मोह ले रहे हैं. जलाशय के विहंगम दृश्य से लोगों के मन को विशेष शांति मिल रही है. यह रमणीय दृश्य इन दिनों काफी आकर्षण का केंद्र बन गया है.
प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ पटना:सर्दी का सितम धीरे-धीरे अब समाप्त होते ही मौसम खुशगवार और बेहतर वातावरण बनने लगा है जिसको लेकर कई प्रवासी पक्षियों का धीरे-धीरे आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. उनकी चर्चा से लोगों का मन विभोर हो जाता है. यह पक्षियां कई देशों को पार करते हुए, सात समंदर पार करते हुए राजधानी जिला से पहुंचते हैं. प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर की यात्रा कर पिछले करीब 10 साल से मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ स्थित जलाशय में अपना डेरा डालते हैं.
हजारों मील की यात्रा कर पहुंच रहे हैं पक्षी: मार्च जून होते ही वापसी की राह पकड़ लेते हैं, आने वाले प्रवासी प्रवक्षियों को शीतल वातावरण को सहन करने की क्षमता होती है और इन्हें इनकी आदत पड़ जाती है यही वजह है कि ठंड के मौसम में मसौढ़ी के झील की तरह क्षेत्र के जलाशयों में इसे देखा जा सकता है, पिछले कई वर्षों से वर्ड वाचिंग करने वाले को कोरियावां गढ के पास बने जलाशय एक नया स्थान बन गया है.