पटनाः बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे फेज में पेपरलीक को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इस मामले को लेकर आरजेडी हमलावर है और तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो जेडीयू ने पलटवार करते हुए जांच होने तक बेचैन नहीं होने की बात कही है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो यहां तक कह डाला कि जांच पूरी होने दीजिए, हो सकता है इसका कनेक्शन आप से ही न मिल जाए!
तेजस्वी की स्मरण शक्ति पर सवालःनीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की स्मरण शक्ति पर सवाल उठाए और कहा कि"माननीय तेजस्वी यादव युवा होते हुए भी आपकी स्मरण शक्ति क्षीण क्यों होती जा रही है. अरे आप 17 महीने नहीं बल्कि 37 महीने राज्य के डिप्टी सीएम रहे. जब जब नीतीश की कृपा हुई आपको राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया."
"जांच होने तक बेचैन मत होइये": नीरज कुमार ने कहा कि "प्रश्न पत्र लीक हुआ है, इसकी जानकारी मिली इसका कनेक्शन कहां मिला, झारखंड में. झारखंड में किसकी सरकार है? महागठबंधन के घटक दल की सरकार है. इसका इसका अर्थ यह निकाला जाए हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं कि महागठबंधन की सरकार में शामिल लोग प्रश्न पत्र लीक करनेवाले को संरक्षण दे रहे हैं?"