पटनाःमसौढ़ी के बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. ये लोग अपने 14 माह के बकाया वेतनमान भुगतान की मांग कर रहे हैं. धरना पर बैठे शिक्षक महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए.
'कॉलेज प्रशासन की है लापरवाही':अनिश्चितकालीन धरना की अध्यक्षता कर रहे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ वकील सिंह सचिव डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार से विमुक्त अनुदान राशि का जब तक वितरण नहीं होगा, हम सभी बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षक कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारा वेतन लंबित है.
क्या है कॉलेज के प्राचार्य का कहना?:वही इस मामले में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ साधु शरण सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के बैंक खाते का संचालन प्रभारी प्राचार्य एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है. हम पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से आवेदन पत्र 18 जनवरी 2024 को ही भेज चुके हैं, जिसमें स्पष्ट मांग किया गया है कि महाविद्यालय में यथाशीघ्र कमेटी का गठन कर सचिव का चयन किया जाए या तत्काल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के साथ बैंक खाता संचालन करने का आदेश दिया जाए.
"महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण हम सभी शिक्षकों का 14 माह का वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. प्राचार्य के उदासीनता के कारण अभी तक कमेटी का गठन नहीं हुआ है. जिसके कारण वेतनमान लंबे समय से नहीं मिला है"- सकलदेव सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष, बीएलपी महाविद्यालय
"18 जनवरी 2024 को ही हमने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को कमेटी गठन करने के लिए मांग पत्र भेजा है. सचिव का गठन करने की मांग की है ताकि बकाया वेतनमान का भुगतान हो सके"- डॉ. साधु शरण सिंह, प्राचार्य, बीएलपी महाविद्यालय
ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में PDS दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान, सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन