पटनाःदुल्हिन बाजार की तनु ने बिहार बोर्ड की 12वीं में आर्ट्स में तीसरी रैंक हासिल कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है. साधारण-सा होटल चलानेवाले समरजीत राम और उनकी पत्नी शोभा देवी अपनी बेटी तनु की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. वो चाहते हैं कि बिटिया खूब पढ़ाई करे और आगे चलकर ऑफिसर बने.
SDM बनना चाहती है तनुः दुल्हिन बाजार के रहनेवाले समरजीत राम और शोभा देवी के 6 बेटे-बेटियों में तनु सबसे छोटी है. बचपन से ही पढ़ाई में तेज तनु अपनी इस सफलता पर काफी खुश है.तनु का कहना है कि वो आगे चलकर बीपीएसी करना चाहती है ताकि एसडीएम बनकर राज्य के विकास में योगदान कर सके. तनु की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
होटल चलाते हैं पिता समरजीत रामः तनु की इस सफलता के बाद मां-बाप की खुशी तो देखते ही बन रही है. छोटा सा होटल चलाकर परिवार का पालन-पोषण करनेवाले समरजीत राम का कहना है कि वो बेटी की पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उनकी इच्छा है कि तनु अच्छे से पढ़ाई कर आगे चलकर ऑफिसर बने. तनु की इस उपलब्धि से खुश मां ने उसे ऑफिसर बनने का आशीर्वाद भी दिया.