लखनऊ: मरीज मोबाइल देख रहा था. दूसरी तरफ डॉक्टरों ने मरीज के दिमाग में पनपे ट्यूमर ऑपरेशन कर हटा दिया. मरीज को लकवा के जोखिम से भी बचा लिया. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है. बातचीत कर रहा है. यह जटिल ऑपरेशन चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने किया है.
लखनऊ निवासी हरीशंकर प्रजापति (56) को तेज सिरदर्द की शिकायत हुई. बायें हाथ और पैर में कमजोरी आ गई. आनन-फानन परिवार को लोग मरीज को लेकर निजी अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज के दिमाग में ट्यूमर होने की पुष्टि की. साथ ही ऑपरेशन के बाद लकवा होने का जोखिम बताया. परिवार के लोग मरीज को लेकर कल्याण सिंह कैंसर संस्थान पहुंचे. न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र कुमार ने मरीज को देखा.
उन्होंने मरीज का नई तकनीक अवेक क्रैनियोटोमी से ऑपरेशन करने का फैसला किया. डॉ. विजेंद्र ने बताया कि मरीज को बेहोश करने के बजाए ऑपरेशन वाले हिस्से को केवल सुन्न किया जाता है. इस तकनीक से ऑपरेशन करने से हाथ व पैर की नसों को बचाया जा सकता है. मरीज व परिवार से सहमति मिलने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान मरीज अपने हाथ और पैर का इस्तेमाल करता रहा.