रांची: झारखंड में शहरी क्षेत्र के मजदूरों को हर साल 100 दिनों का रोजगार गारंटी सरकारी फाइलों में ही सिमट कर रह गया है. हालत यह है कि इस साल सरकार के द्वारा निर्धारित मानव कार्यदिवस का 10% भी मुहैया नहीं कराया गया है.
झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो चालू वित्तीय वर्ष में 10 लाख मानव दिवस मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 5 अगस्त तक 1 लाख 409 मानव दिवस मुहैया कराए गए. बात अगर जॉब कार्ड मुहैया कराने की करें तो विभाग ने 20 हजार का लक्ष्य रखा है जिसमें मात्र 2 हजार 752 ही जारी किए गए हैं. शहरी निकायों के माध्यम से मिलनेवाले रोजगार की इस सरकारी गारंटी को देने में रांची सहित कई निकाय फिसड्डी साबित हो रहा है. विडंबना यह है कि रांची, गिरिडीह, मानगो, देवघर, दुमका, लोहरदगा, चिरकुंडा, फुसरो, गुमला, मिहिजाम, पाकुड़, महगामा, सरायकेला, बरहरवा, बंशीधरनगर, छतरपुर, हरिहरगंज, मझिआंव, जामताड़ा, चाकुलिया जैसे नगर निकायों में एक भी दिन मजदूरों को रोजगार नहीं मिला.
बेरोजगारी भत्ता में कंजूसी!
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत रोजगार नहीं मिलने पर सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है. झारखंड सरकार ने इसमें भी कंजूसी दिखाई है. रांची नगर निगम के पूर्व पार्षद अरुण कुमार झा इसके लिए नगर निकायों का चुनाव नहीं होने बड़ी वजह मानते हैं. उनके अनुसार निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरकार के अधिकारियों पर दवाब बनाकर मजदूरों को रोजगार मुहैया कराते रहे हैं.