कांगड़ा: जिला कांगड़ा में भारी बारिश के कारण पठानकोट मंडी एनएच रानीताल के पास बाथू पुल पर उस समय गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई, जब भारी बारिश के कारण बरसाती पानी सड़क पर बहने लगा. बारिश के पानी से गाड़ियों को निकलने में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, बारिश और पानी के चलते भारी मात्रा में मलबा सड़क पर जमा होने लगा. जिसके चलते सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. जिसके बाद तकरीबन एक घंटे तक सड़क को बंद कर दिया गया और मलबे को हटाकर रोड को गाड़ियों की आवाजाही के लिए दोबारा खोला जा सके.
फोरलेन के लिए बड़े पैमाने पर हो रही पहाड़ों की कटिंग
बता दें कि इस समय रानीताल के साथ बाधू पुल पर एनएच का काम चल रहा है. बड़े पैमाने पर पहाड़ों को काट कर फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है. जिसके कारण यहां पर हर ओर मिट्टी है. ऐसे में वीरवार को हुई सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एनएच पर पानी बहने लगा. जिससे सड़क पर पानी के साथ मलबा आ गया और यहां से गुजरने वाली गाड़ियां फंस गई.