दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कल बैठेगी पासपोर्ट अदालत, लोगों के अटके पासपोर्ट का होगा समाधान, पढ़िए पूरी खबर - Passport Adalat in Ghaziabad

Passport Adalat in Ghaziabad: गाजियाबाद में शनिवार, 9 मार्च 2024 को पासपोर्ट अदालत लगने जा रही है.इस अदालत में अटके पासपोर्ट का समाधान किया जाएगा.जानिए उसके लिए क्या कुछ विशेष बातों का रखना होगा ध्यान.

गाजियाबाद में 9 मार्च 2024 को बैठेगी पासपोर्ट अदालत
गाजियाबाद में 9 मार्च 2024 को बैठेगी पासपोर्ट अदालत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रखा है और किसी वजह से आपका पासपोर्ट अटका हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. गाजियाबाद में शनिवार को पासपोर्ट अदालत लगने जा रही है. लोक अदालत में पासपोर्ट से संबंधित लंबित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप के मुताबिक, पासपोर्ट आवेदकों की लंबित फाइलों के निस्तारण के संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा शनिवार को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा. ऐसे आवेदक जिनके द्वारा जनवरी 2024 या उससे पहले पासपोर्ट और पीसीसी के लिए आवेदन किया गया था लेकिन किसी कारण से उनके पासपोर्ट या पीसीसी संबंधी फाइल लंबित है. ऐसे आवेदक 9 मार्च को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 के बीच अपने संबंधित दस्तावेज के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हापुर चुंगी गाजियाबाद आकर अपनी फाइल का तुरंत निस्तारण कर सकते हैं.

यदि आप पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट संबंधित कार्य कराने के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपको सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी और एक फोटो कॉपी लेकर जाना आवश्यक होगा. अधिक से अधिक लोगों को पासपोर्ट संबंधित मामलों का निस्तारण करने का लाभ मिल सके इसीलिए पासपोर्ट अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है.

ये भी पढ़ें :बेटे के पासपोर्ट को लेकर पति-पत्नी में विवाद, कोर्ट ने एफआईआर रद्द करने का दिया आदेश

पासपोर्ट अदालत के माध्यम से जहां एक तरफ क्षेत्रीय कार्यालय पर लंबित फाइलों का भार काम होगा तो वहीं दूसरी तरफ आवेदकों को भी पासपोर्ट संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने में सहूलियत होगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद द्वारा 13 जिलों को पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. जिसमें गाजियाबाद, आगरा, अमरोहा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़, शामली समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुल 13 जिले हैं.

ये भी पढ़ें :तेलंगाना: फर्जी दस्तावेजों और पासपोर्ट के साथ चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 8, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details