नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रखा है और किसी वजह से आपका पासपोर्ट अटका हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. गाजियाबाद में शनिवार को पासपोर्ट अदालत लगने जा रही है. लोक अदालत में पासपोर्ट से संबंधित लंबित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप के मुताबिक, पासपोर्ट आवेदकों की लंबित फाइलों के निस्तारण के संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा शनिवार को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा. ऐसे आवेदक जिनके द्वारा जनवरी 2024 या उससे पहले पासपोर्ट और पीसीसी के लिए आवेदन किया गया था लेकिन किसी कारण से उनके पासपोर्ट या पीसीसी संबंधी फाइल लंबित है. ऐसे आवेदक 9 मार्च को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 के बीच अपने संबंधित दस्तावेज के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हापुर चुंगी गाजियाबाद आकर अपनी फाइल का तुरंत निस्तारण कर सकते हैं.
यदि आप पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट संबंधित कार्य कराने के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपको सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी और एक फोटो कॉपी लेकर जाना आवश्यक होगा. अधिक से अधिक लोगों को पासपोर्ट संबंधित मामलों का निस्तारण करने का लाभ मिल सके इसीलिए पासपोर्ट अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है.