राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण का अनूठा जज्बा : पूरे घर को बना डाला हाउस ट्री, गलियारा,बालकनी बरामदा हर जगह पौधे ही पौधे - Passion for Plantation - PASSION FOR PLANTATION

पौधरोपण के प्रति डीडवाना के मदनमोहन दाधीच का लगाव देखते ही बनता है. उन्होंने अपने घर को ट्री हाउस में तब्दील कर लिया. उन्हें तुलसी लगाने का शौक था, जो पौधे लगाने के रूप में पल्लवित हुआ. आज आलम ये है कि उनके घर में 5200 पौधे लगे हैं.

Passion for Plantation
डीडवाना में घर की छत पर लगे पौधों की देखभाल करते हुए (Photo ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 2:21 PM IST

पर्यावरण संरक्षण का अनूठा जज्बा (Video ETV Bharat Deedwana)

कुचामनसिटी: डीडवाना के मदन मोहन दाधीच में पर्यावरण संरक्षण का अनूठा जज्बा है. उन्होंने पौधरोपण को ही अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है और अपने घर को ट्री हाउस में बदल दिया. उनका घर 1900 स्क्वायर फीट में है. इसमें दाधीच ने 5,200 पौधों का हरा भरा गार्डन विकसित कर दिया है. उन्होंने पौधों के रूप में हिंदू संस्कृति के प्रतीकों को उकेर कर लोगों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश दिया है.

डीडवाना के पाढ़ाय माता मंदिर के पास रहने वाले सुंदरलाल बहड़ और मदन मोहन दाधीच के मकान को क्षेत्र के लोग ट्री हाउस के नाम से जानते हैं, क्योंकि पूरे मकान में जहां भी नजर जाएगी, हर जगह केवल पौधे ही पौधे नजर आएंगे. यह प्लांटेशन किसी गार्डन में नहीं, बल्कि एक मकान में किया गया है. मात्र 1900 स्क्वायर फीट के इस मकान में दाधीच ने अपनी कड़ी मेहनत से 5200 पौधे लगाने का कमाल कर दिखाया. इस मकान को क्षेत्र के लोग ट्री हाउस के नाम से जानते हैं, क्योंकि पूरे मकान में जहां भी आपकी नजर जाएगी चाहे वह गलियारा हो, बालकनी हो, बरामदा हो या फिर छत, आपको हर जगह केवल पौधे ही पौधे नजर आएंगे.

पढ़ें: हेरिटेज निगम ने शुरू किया 'जंगलराज' अभियान, जल महल की पाल पर फेंकी 5000 सीड बॉल्स

25 साल से कर रहे पौधरोपण:दाधीच पिछले 25 सालों से लगातार पौधरोपण कर रहे हैं. अपने इस ट्री हाउस में उन्होंने विभिन्न किस्म के पौधे, फ्लावर और बेलें लगाई है. वे घर में ही सब्जियां भी उगाने लगे हैं, जिनका उपयोग में अपने घर के भोजन में करते हैं.

परिवार के सभी लोग करते हैं देखभाल: इन पौधों की देखभाल घर के सभी सदस्य मिलकर करते हैं. घर के 94 साल के बुजुर्ग सुंदरलाल बहड़ भी पौधों की देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह करते हैं. मदन मोहन दाधीच लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने धार्मिक प्रतीकों को पौधरोपण का एक जरिया बनाया है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के लिए प्रेरित हो, इसके लिए मदन मोहन दाधीच ने हिंदू संस्कृति के प्रतीक त्रिशूल, ओम, स्वास्तिक, नवग्रह, शिवलिंग, सूर्य और चंद्रमा जैसी आकृतियां पौधों से उकेरी है.

Last Updated : Sep 16, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details