दुर्ग:केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के उतई स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को सेकेंड और थर्ड बैच के नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें 247 आरक्षकों ने हिस्सा लिया. समारोह में CISF सेंट्रल जोन के उप महानिरीक्षक दयाशंकर मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इस दीक्षांत समारोह में केन्द्र के उप महा निरीक्षक डॉक्टर अनिल पांडे ने नव आरक्षकों को शपथ दिलाई.
नवआरक्षकों ने किया मार्च पास्ट: इस दौरान नव आरक्षकों ने मार्च पास्ट किया. पिछले 24 सप्ताह तक चले प्रशिक्षण के दौरान इन नवआरक्षकों को औद्योगिक और आंतरिक सुरक्षा के अलावा मेजर और माइनर एक्ट, फील्ड क्राफ्ट और आधुनिक हथियारों आदि के अध्ययन का प्रशिक्षण दिया गया है. समारोह के दौरान नव आरक्षकों की ओर से योग, मिक्स मार्शल आर्ट और रिफ्लेक्स शूटिंग सहित अनेक विधाओं का प्रदर्शन किया गया.