नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को सुबह दिल्ली के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक जाने वाली रैपिड रेल नमो भारत के 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक का उद्घाटन किया गया. सुबह उद्घाटन होने के बाद इस ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन से सफर करने के लिए आम लोगों को शाम 5:00 बजे से मौका दिया गया. शाम 5:00 बजे से पहले ही रैपिड ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों का साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर दोनों स्टेशनों पर पहुंचना शुरू हो गया था.
लोग उद्घाटन वाले दिन ही रैपिड ट्रेन में यात्रा करने के लिए उत्साहित दिखे. इस दौरान एक ट्रेन को दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद स्टेशन तक रवाना किया गया. वहीं, इसी समय साहिबाबाद से एक रैपिड ट्रेन को न्यू अशोक नगर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान 5:10 पर पहली रैपिड रेल चलकर दिल्ली की दहलीज पर पहुंची. इस दौरान ईटीवी भारत ने रैपिड ट्रैन में सफर करने वाले लोगों से बातचीत की.
ट्रेन में सफर के लिए लोगों का उत्साह:इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. साहिबाबाद से अपने माता-पिता के साथ रैपिड ट्रेन का सफर कर न्यू अशोक नगर पहुंचे आर्यन सिंह ने बताया कि मैं सुबह से उद्घाटन के बाद 5:00 बजने का इंतजार कर रहा था. ताकि रैपिड ट्रेन में बैठकर सफर कर सकूं और 5:03 पर मैं स्टेशन पहुंच कर ट्रेन में बैठ गया था. न्यू अशोक नगर के पास ईस्ट एंड अपार्टमेंट से चलकर स्टेशन पर पहुंची मीना सिंह ने बताया कि हम आज पहले दिन सफर करने को लेकर सुबह से ही उत्साहित थे. 5:00 बजने का इंतजार कर रहे थे. अब समय से रैपिड ट्रेन से सफर करने के लिए स्टेशन पर आ गए हैं. मेरे बेटे की इच्छा थी कि आज ही उद्घाटन हुआ है, तो आज ही सफर करेंगे. बेटा भी साथ में आया है.
ट्रेन में बैठ कर लोगों की खुशी: गाजियाबाद के विजयनगर की रहने वाली प्रेमलता भी साहिबाबाद से दिल्ली के लिए चली पहली रैपिड ट्रेन में बैठकर न्यू अशोक नगर पहुंची. उन्होंने बताया कि जब साहिबाबाद से मेरठ के लिए रैपिड ट्रेन चली थी तब भी मैंने सबसे पहली ट्रेन में बैठकर सफर किया था. आज दिल्ली के लिए जब रैपिड ट्रेन चली तब भी में पहली ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंची हूं. अब इसी ट्रेन से वापस साहिबाबाद जाऊंगी. फिर वहां से अपने घर पहुंचूंगी. ट्रेन में सफर करने के लिए बैठे यात्री पप्पू ने बताया कि ट्रेन चलने से बहुत खुश हैं. अभी न्यू अशोक नगर से आनंद विहार का टिकट लिया है. वहां तक नमो भारत ट्रेन में सफर करेंगे.