जोधपुर:जोधपुर से बैंगलोर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्री ने फ्लाइट इमरजेंसी गेट के साथ छेड़छाड़ कर दी. इसके चलते यात्री को विमान से उतार कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इंडिगो स्टाफ ने घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दी है. फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है. अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर में एक बैंक वर्कशॉप में आए एक गुरुग्राम निवासी बैंकर ने आज सुबह की बैंगलोर के लिए फ्लाइट पकड़ी थी. फ्लाइट में जब एयर होस्टेस यात्रियों को सुरक्षा मानक बता रही थी. उस समय एमरजेंसी गेट कैसे खोलें, इसको लेकर बता रही थी. इस दौरान बैंकर ने इमरजेंसी गेट के स्वीच पर लगा फ्लैप हटा कर देखने का प्रयास किया. जिसके बाद होस्टेस ने इसकी सूचना पायलट को दी.
पढ़ें:Rajasthan: Flight Bomb Threat : एक बार फिर विमान में बम का थ्रेट, जयपुर और जोधपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग - BOMB THREAT IN FLIGHT
इसके बाद फ्लाइट एसओपी के तहत यात्री को उतार दिया गया. यात्री से एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ ने पूछताछ की. बाद में एयरपोर्ट थाने से पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और यात्री को थाने लेकर आए. पुलिस ने बताया कि फ्लिप हटाने से किसी तरह का सायरन नहीं बजा था. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री को फ्लाइट से उतर गया था. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज नहीं किया है.
पढ़ें:Rajasthan: हैदराबाद से जोधपुर आई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हडकंप - BOMB THREAT TO FLIGHT
गत वर्ष अगस्त में बजा था सायरन:जोधपुर हवाई अड्डे पर मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट के रनवे पर टेक ऑफ के लिए रवाना होने से ठीक पहले इमरजेंसी अलार्म बजा था. आनन-फानन में विमान को वापस एप्रिन लाया गया. पुलिस ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि एक यात्री जम्मू के कुपवाड़ा का रहने वाला था. उससे इमरजेंसी एग्जिट गेट के हैंडल गेट को छू लिया. इसके साथ ही उसमें लगा एक प्लास्टिक का हिस्सा टूट गया. जिसे वापस लगाने के प्रयास के समय विमान का इमरजेंसी अलार्म बज गया था. तब यात्री का खुफिया एजेंसियों ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन करके छोड़ा था.