वाराणसी:महाकुंभ में आई भीड़ का असर है कि वाराणसी में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि घाट से लेकर के मंदिर तक का इलाका जहां पर्यटकों से भरा हुआ है तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हालत यह है कि ट्रेन में जगह न मिलने के कारण पर्यटक इंजन में बैठ रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो वाराणसी के कैंट स्टेशन का बताया जा रहा है. इस ट्रेन में सीट न मिलने पर यात्री इंजन को ही बोगी बनाकर बैठ गए हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
बनारस के मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए जहां लगभग तीन से चार किलोमीटर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है तो वही काशी के 84 घाटों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा हुआ है. यही नहीं बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन भी पर्यटकों के जन सैलाब से भरे हुए है. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में जगह न मिलने पर यात्री इंजन में बैठ रहे हैं.
इंजन में चढ़ रहे यात्री:मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो शनिवार के देर रात लगभग 2 बजे का बताया जा रहा है. इसमें प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन लगभग पूरी भर गई थी, ऐसे में कुछ यात्रियों में इंजन को ही बोगी बनाना शुरू कर दिया. एक के बाद एक लगभग 20 महिला पुरुष यात्री इंजन में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. ऐसे में यात्रियों की अफरा तफरी को देखते हुए, जीआरपी के द्वारा पर्यटकों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रेन में स्थान देकर अपने गंतव्य की ओर भेजा.