बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह से मिले पूर्व मंत्री पशुपति पारस, 2025 के विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा - BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025 - BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025

PASHUPATI PARAS MEET AMIT SHAH:गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बिहार की राजनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से भी ज्यादा सीटें जीतेगा. राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है

गृहमंत्री अमित शाह से मिले पूर्व मंत्री पशुपति पारस
गृहमंत्री अमित शाह से मिले पूर्व मंत्री पशुपति पारस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 10:57 PM IST

पटना:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज बिहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान के साथ नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस और अमित शाह के बीच आधे घंटे से ज्यादा चली मुलाकात में बिहार की राजनीति एवं अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई.

गृहमंत्री अमित शाह को बुके देते प्रिंस राज पासवान (ETV Bharat)

''बिहार में एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है, अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.''- पशुपति कुमार पारस, पूर्व केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार के नेतृत्व होगा विधानसभा चुनाव : पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का अहम हिस्सा है. केन्द्र के एनडीए सरकार के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है.

243 सीट पर चुनाव की तैयारी की कही थी बात : पशुपति कुमार पारस एक महीने के अंदर में दो बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने एनडीए के साथ गठबंधन होने की चर्चा की थी. लेकिन, उन्होंने यहां तक कहा था कि यदि विधानसभा के चुनाव में एनडीए के साथ बातचीत नहीं हो पाई तो उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 2 दिन पहले खगड़िया में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था यदि एनडीए में बात नहीं बनी तो सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

अवसर की तलाश में पशुपत : लोकसभा चुनाव में पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं मिली थी. चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट मिली और चिराग पासवान के सभी प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल किया. लोकसभा चुनाव के बाद से पशुपति कुमार पारस राजनीतिक रूप से हासिये पर हैं.

विधानसभा के लिए गोटी सेट कर रहे पशुपति : पशुपति कुमार पारस लगातार अपने आप को एनडीए का हिस्सा बता रहे हैं. लेकिन उनके भतीजे कई बार सवाल उठा चुके हैं कि उनको नहीं पता है कि उनके चाचा एनडीए में है या नहीं है. आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एक बार फिर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पशुपति कुमार पारस एनडीए में अपना गोटी सेट करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें

तो क्या 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पशुपति पारस? कार्यकर्ताओं से कहा- 'कुछ भी हो सकता है, तैयार रहें' - Pashupati Kumar Paras

'परिवार में एकता चाहते हैं तो..', पशुपति पारस को लेकर चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती का बड़ा बयान - MP Arun Bharti

ABOUT THE AUTHOR

...view details