पटना:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज बिहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान के साथ नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस और अमित शाह के बीच आधे घंटे से ज्यादा चली मुलाकात में बिहार की राजनीति एवं अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई.
''बिहार में एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है, अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.''- पशुपति कुमार पारस, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नीतीश कुमार के नेतृत्व होगा विधानसभा चुनाव : पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का अहम हिस्सा है. केन्द्र के एनडीए सरकार के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है.
243 सीट पर चुनाव की तैयारी की कही थी बात : पशुपति कुमार पारस एक महीने के अंदर में दो बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने एनडीए के साथ गठबंधन होने की चर्चा की थी. लेकिन, उन्होंने यहां तक कहा था कि यदि विधानसभा के चुनाव में एनडीए के साथ बातचीत नहीं हो पाई तो उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 2 दिन पहले खगड़िया में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था यदि एनडीए में बात नहीं बनी तो सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.