धमतरी:धमतरी जिले के कुत्तों में इन दिनों पार्वो वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीमारी इतनी ज्यादा फैल रही है कि रोजाना 40 से ज्यादा केस पशु चिकित्सालय पहुंच रहा है. इस वायरस से बीमार हुए कुत्तों में पेट संबंधी समस्याएं हो रही है. इसमें कुत्ते कई दिनों तक खाना नहीं खा रहे है. हालांकि बीमार कुत्तों का इलाज भी किया जा रहा है. इस बारे में पशु चिकित्सकों का कहना है कि तापमान में भारी-उतार चढ़ाव के कारण ये वायरस फैल रहा है. अगर मौसम ऐसा ही रहा तो ये समस्या और बढ़ सकती है. डॉक्टरों ने पशुपालकों को सलाह दी है कि कुत्तों को सभी वैक्सीन समय पर लगवा लें, ताकि वो इस बीमारी की चपेट में न आए.
छोटे कुत्ते हो रहे ज्यादा प्रभावित: बताया जा रहा है कि पार्वो या कैनाइन पार्वो वायरस (Canine parvovirus) एक वायरल संक्रमण है. ये कुत्तों के जठरांत्र पथ को प्रभावित करता है. ज्यादातर मामलों में यह रोग 6 से 20 सप्ताह के पिल्लों को होता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ छोटे कुत्ते ही इस बीमारी की चपेट में आते हैं. कई बार बड़े कुत्तों को भी यह बीमारी प्रभावित करती है. यदि दुर्लभ मामलों की बात की जाए, तो पार्वो वायरस हृदय के कार्यों को प्रभावित कर सकता है. मायोकार्डिटिस यानी हृदय की मांसपेशियों की सूजन का कारण बनता है. कुछ नस्लें जैसे रॉटवीलर, पिटबुल, लैब्राडोर रिट्रीवर, डॉबरमैन पिंसर, जर्मन शेफर्ड, इंग्लिश स्प्रिंगर स्पैनियल्स और अलास्का स्लेज इस बीमारी के प्रति ज्यादा अतिसंवेदनशील होते हैं.