उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मकान पर गिरा पहाड़ का हिस्सा, प्रभावित परिवार ने पड़ोसी के यहां ली शरण - mountain fell in mussoorie - MOUNTAIN FELL IN MUSSOORIE

Rain In Dehradun उत्तराखंड में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है. जिससे जगह- जगह भूस्खलन हो रहा है. इसी क्रम में मसूरी के लंढौर क्षेत्र में मकान के ऊपर पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. जिससे मकान खतरे की जद में आ गया है. वहीं, अभी तक पीड़ित परिवार की प्रशासन ने सुध नहीं ली है.

Rain In Dehradun
मसूरी में मकान पर गिरा पहाड़ का हिस्सा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 5:29 PM IST

मसूरी में मकान पर गिरा पहाड़ का हिस्सा (video-ETV Bharat)

मसूरी:उत्तराखंड में हो रहीबारिश से लगातार कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. इसी क्रम में लंढौर क्षेत्र के राजमंडी में एक मकान के ऊपर पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है. जिससे मकान में मलबा घुस गया है. मलबा आने से मकान में रखा सारा सामान खराब हो गया है. वहीं अन्य दो कमरे भी खतरे की जद में आ गए हैं.

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने राजमंडी और अन्य जगहों पर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपदा से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मसूरी में सभी गिरासू भवनों को चिन्हित किया जाए और जो लोग उसमें रह रहे हैं, उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

पीड़ित राजू ने बताया कि कल देर रात हुई बारिश से उनके मकान पर पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिससे किचन में रखा सारा सामान खराब हो गया. साथ ही छत पर रखी पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई. देर रात उन्होंने पडोसी के मकान में अपने परिवार को शिफ्ट किया. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अमला उनकी सुध लेने के लिए नहीं आया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है.

बता दें कि उत्तराखंड में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है. जगह-जगह सड़कें बंद होने की जानकारी मिल रही है. 20 जुलाई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 177 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details