हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में परशुराम जयंती पर पहुंचीं कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- 'NDA को पछाड़कर सत्ता में वापसी करेगा इंडिया गठबंधन' - Kumari Selja on NDA - KUMARI SELJA ON NDA

Kumari Selja on NDA: सिरसा पहुंची कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को पछाड़कर आईएनडीआईए गठबंधन सत्ता में वापसी करेगा. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने भी दस की दस लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.

Kumari Selja on NDA
Kumari Selja on NDA (ईटीवी सिरसा)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 5:24 PM IST

Updated : May 11, 2024, 2:26 PM IST

Kumari Selja on NDA (ईटीवी सिरसा)

सिरसा:हरियाणा के सिरसा में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान सिरसा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा व पार्टी के नेता तथा पदाधिकारी भगवान परशुराम चौक पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर नमन किया. वहीं, कुमारी सैलजा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को पछाड़कर आईएनडीआईए गठबंधन सत्ता में वापसी करेगा.

'बीजेपी से जनता परेशान': उन्होंने देश में चल रही राजनीति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज सरकार का विरोध करने वालों को ईडी, सीबीआई का भय दिखाकर आतंकित किया जा रहा है. कई नेताओं को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. यह चिंता का विषय है. सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने कहा कि अब देश का माहौल बदल रहा है. जनता भाजपा की जुमलेबाजी को अच्छे तरीके से जान चुकी है और अब सत्ता की बागडोर उनसे लेकर कांग्रेस को सौंपेगी,अब तक हुई तीन फेज वोटिंग इसका प्रमाण है कि लोग भाजपा की नीतियों से आजिज आ चुके हैं और मन बना लिया है कि एनडीए से छुटकारा पाना है.

सैलजा का बीजेपी पर निशाना: सैलजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को कामयाब बनाने में देश की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. अब बदलाव की बयार चल रही है और विधायक हों या सांसद अब दबाव की राजनीति नहीं सहेंगे. यही कारण है कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया था. फ्लोर टेस्ट लाने के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी के स्तर पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की असलीयत भी अब जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

बीजेपी ने किया जीत का दावा: वहीं, सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने जिला व प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी. अशोक तंवर ने कहा कि आज भारत देश के पास सबसे ज्यादा युवा शक्ति है और सशक्त नेतृत्व है. हम सभी को देश को महान बनाने का ही लक्ष्य रखना चाहिए. चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अशोक तंवर ने कहा कि लगातार माहौल बदल रहा है. चुनाव का समय-समय आते हैं, भाजपा एक नंबर की पार्टी होगी. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी. 11 और 12 मई को पूरे देश में भाजपा पार्टी का महासंपर्क अभियान चलेगा.

ये भी पढ़ें:पिता के लिए बेटी कर रही चुनाव प्रचार, नूंह में आरती ने राव इंद्रजीत के लिए मांगे वोट - Aarti Rao in Nuh

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'संविधान बदलना बीजेपी की मंशा, राव इंद्रजीत की नहीं कोई औकात' - Raj Babbar on BJP

Last Updated : May 11, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details