सिरसा:हरियाणा के सिरसा में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान सिरसा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा व पार्टी के नेता तथा पदाधिकारी भगवान परशुराम चौक पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर नमन किया. वहीं, कुमारी सैलजा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को पछाड़कर आईएनडीआईए गठबंधन सत्ता में वापसी करेगा.
'बीजेपी से जनता परेशान': उन्होंने देश में चल रही राजनीति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज सरकार का विरोध करने वालों को ईडी, सीबीआई का भय दिखाकर आतंकित किया जा रहा है. कई नेताओं को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. यह चिंता का विषय है. सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने कहा कि अब देश का माहौल बदल रहा है. जनता भाजपा की जुमलेबाजी को अच्छे तरीके से जान चुकी है और अब सत्ता की बागडोर उनसे लेकर कांग्रेस को सौंपेगी,अब तक हुई तीन फेज वोटिंग इसका प्रमाण है कि लोग भाजपा की नीतियों से आजिज आ चुके हैं और मन बना लिया है कि एनडीए से छुटकारा पाना है.
सैलजा का बीजेपी पर निशाना: सैलजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को कामयाब बनाने में देश की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. अब बदलाव की बयार चल रही है और विधायक हों या सांसद अब दबाव की राजनीति नहीं सहेंगे. यही कारण है कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया था. फ्लोर टेस्ट लाने के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी के स्तर पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की असलीयत भी अब जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.