लखनऊ:राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कार और बाइक की पार्किंग शुरू हो गई है. पिछले कुछ माह से ये पार्किंग किसी के हवाले नहीं थी. यहां पर यात्रियों को अपने रिस्क पर वाहन खड़े करने पड़ते थे. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा बाइकें चोरी हो गईं. "ईटीवी भारत" ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद उत्तर रेलवे प्रशासन हरकत में आया और जल्द से जल्द पार्किंग शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की.
यह रहेगी पार्किंग की दर:अब सभी पार्किंग का ठेका कर इसका संचालन भी शुरू कर दिया है. अब प्राइवेट कंपनी इसका काम संभालेगी. जहां पर नॉर्मल पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए 20 रुपये और बाइक खड़ी करने पर पांच रुपये देने होंगे. प्रीमियम पार्किंग में कार पार्क करने पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 24 घंटे के बाद भी पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करनी हैं तो हर घंटे पैसा बढ़ता रहेगा. जैसें, प्रीमियम पार्किंग में 24 घंटे के बाद हर दो घंटे पर 20 एस्ट्रा चार्ज रुपये चार्ज देना होगा. साइकिल में 24 घंटे के बाद हर 12 घंटे 10 रुपये एस्ट्रा चार्ज देना होगा. दो पहिया में 15 रुपये एस्ट्रा चार्ज और तिपहिया पार्किंग में 30 रुपये एस्ट्रा चार्ज और कार पार्किंग में हर 12 घंटे पर 30 रुपये एस्ट्रा चार्ज देना होगा.
क्या है प्रीमियम पार्किंग:प्रीमियम पार्किंग टिकट काउंटर के ठीक सामने है. यहां से सामने प्लेटफॉर्म नजर आता है. यहां से प्लेटफार्म तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है. इसको प्रीमियम पार्किंग बनाया गया है. इसकी दर भी ज्यादा है. इसके अलावा जीआरपी के ठीक सामने नॉर्मल पार्किंग है. अभी तक इन सभी पार्किंग को रेलवे खुद संचालित करता था, लेकिन कर्मियों की कमी के कारण कदम पीछे खींच लिए. इसका ठेका किया गया, लेकिन पार्किंग दर को लेकर विवाद हुआ और पार्किंग चल नहीं पाई. इसके बाद नये सिरे से ठेका किया गया. करीब छह महीने से ज्यादा का समय लगा. अब ठेकेदार इसको संचालित करेगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इन पार्किंग में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी. पिक एंड ड्रॉप की सुविधा फ्री होगी.
प्रीमियम-कार छोड़ सभी में मंथली पास भी:इन पार्किंग में मंथली पास भी मान्य होगा. हालांकि प्रीमियम और कार पार्किंग में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. साइकिल के लिए मंथली पास 200 रुपये में, दो पहिया में 1000 रुपये और तिपहिया का 500 रुपये दाम तय किया गया है.
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक, चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की शुरुआत कर दी गई है. काफी समय से इस पार्किंग को ठेके पर देने के लिए प्रक्रिया जारी थी. अब जब प्रक्रिया पूरी हो गई है तो फिर इसे प्राइवेट ठेकेदार को सौंपा गया है. सभी पार्किंग की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी. अलग-अलग पार्किंग के लिए अलग-अलग वाहनों की कीमत निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें:चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में सोच समझकर खड़ी करें गाड़ियां, मॉनिटरिंग न होने से आ रहीं चोरी की शिकायतें
यह भी पढ़ें:चारबाग रेलवे पार्किंग; एक साल बाद फिर इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू करने की रेलवे की तैयारी - Integrated Parking at Charbagh