रोहतक:पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से डिसक्वालिफाई हुईं हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को हार के साथ वापस लौटना किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लेकिन सर्वखाप पंचायतों ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक से सम्मानित कर उन्हें स्पोर्ट करने का काम किया है. वहीं, विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के भी संकते दिए हैं और कहा कि लड़ाई अभी बाकी है. यानी विनेश विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
क्या दंगल गर्ल से होगा मुकाबला!: वहीं, आपको बता दें कि विनेश ने पिछले दिनों पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात की है. इसके राजनीतिय मायने समझे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि विनेश अब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो दिलचस्प ये रहेगा कि उनका मुकाबला अपनी चचेरी बहन महिला पहलवान बबीता फोगाट से चरखी दादरी सीट पर मुकाबला हो सकता है. क्योंकि दंगल गर्ल बबीता इस वक्त बीजेपी में है.
विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत: बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि इसके खिलाफ अपील भी की गई थी. लेकिन उसे खारिज कर दिया था. विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का भी ऐलान किया था. इस बीच सरकार ने विनेश फोगाट को ओलंपिक में रजत पदक विजेता के बराबर 4 करोड़ रुपये प्रदान किए थे. 17 अगस्त को भारत लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत हुआ था. इसके बाद सर्वखाप पंचायत ने विनेश को सम्मानित करने का निर्णय लिया.