हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट लड़ेगी विधानसभा चुनाव! बोलीं- 'लड़ाई अब शुरू हुई है' - Paris Olympics Vinesh Phogat - PARIS OLYMPICS VINESH PHOGAT

Paris Olympics Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाला महिला पहलवान विनेश फोगाट को सर्व खाप पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया. नांदल भवन में हुए समारोह में प्रदेशभर से खाप प्रतिनिधि पहुंचे. सर्वखाप पंचायत ने विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक प्रदान किया. मोती जड़ी कंठी में 5 तोले शुद्ध सोने से यह पदक बना हुआ है. समारोह में विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं और कहा कि लड़ाई खत्म नहीं हुई, अभी लड़ाई बाकी है.

Paris Olympics Vinesh Phogat
Paris Olympics Vinesh Phogat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 11:00 AM IST

रोहतक:पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से डिसक्वालिफाई हुईं हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को हार के साथ वापस लौटना किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लेकिन सर्वखाप पंचायतों ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक से सम्मानित कर उन्हें स्पोर्ट करने का काम किया है. वहीं, विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के भी संकते दिए हैं और कहा कि लड़ाई अभी बाकी है. यानी विनेश विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

क्या दंगल गर्ल से होगा मुकाबला!: वहीं, आपको बता दें कि विनेश ने पिछले दिनों पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात की है. इसके राजनीतिय मायने समझे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि विनेश अब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो दिलचस्प ये रहेगा कि उनका मुकाबला अपनी चचेरी बहन महिला पहलवान बबीता फोगाट से चरखी दादरी सीट पर मुकाबला हो सकता है. क्योंकि दंगल गर्ल बबीता इस वक्त बीजेपी में है.

विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत: बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि इसके खिलाफ अपील भी की गई थी. लेकिन उसे खारिज कर दिया था. विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का भी ऐलान किया था. इस बीच सरकार ने विनेश फोगाट को ओलंपिक में रजत पदक विजेता के बराबर 4 करोड़ रुपये प्रदान किए थे. 17 अगस्त को भारत लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत हुआ था. इसके बाद सर्वखाप पंचायत ने विनेश को सम्मानित करने का निर्णय लिया.

सर्वखाप ने केंद्र से की मांग: विनेश फोगाट सम्मान समारोह के अंतर में सर्व खाप पंचायत ने कई अहम निर्णय लिया. जिसमें विनेश को आयरन लेडी से सम्मानित किया गया. केंद्र सरकार से मांग की गई कि पेरिस ओलंपिक में विनेश प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से कराई जाए. विनेश फोगाट को केंद्र सरकार, भारत रत्न से सम्मानित करे. भारतीय कुश्ती महासंघ की समस्त कार्यकारिणी को भंग किया जाए. हरियाणा की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणा पत्र में बताएं कि खिलाड़ियों के लिए खेल नीति क्या होगी. वहीं, विनेश फोगाट ने सर्व खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट को मिला शुद्ध सोने का गोल्ड मेडल, बोली- 'जल्द करुंगी सच्चाई का खुलासा' - Vinesh Phogat Gold Medal

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट के 30वें बर्थडे पर जानें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें और शानदार रिकॉर्ड्स - Vinesh Phogat Birthday

ABOUT THE AUTHOR

...view details