रांची:फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कमान परेश गट्टानी के हाथों में आ गई है. सत्र 2024-25 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति सदस्यों की बैठक में परेश गट्टानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. आज 25 सितंबर को चैंबर भवन में चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. चुनाव पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और उन्हें पूरे साल राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों और पेशेवरों के हित में काम करने के लिए प्रेरित किया.
बैठक के दौरान झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान कार्यकाल के पदाधिकारियों का चयन किया गया. बैठक में परेश गट्टानी को सर्वसम्मति से चैंबर अध्यक्ष चुना गया, जबकि आदित्य मल्होत्रा को महासचिव, राहुल साबू और ज्योति कुमारी को उपाध्यक्ष, विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलंग को संयुक्त सचिव और रोहित अग्रवाल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी ने व्यक्त किया आभार
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी ने चेम्बर चुनाव के दौरान प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत से मिले सहयोग एवं समर्थन के लिए सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा चेम्बर को और अधिक मजबूत बनाने के प्रयास में व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सदस्यों के विश्वास के अनुरूप मैं एवं हमारी पूरी कार्यसमिति के सदस्य 24 घंटे उपलब्ध हैं, व्यापारी चाहे चेम्बर के सदस्य हों या नहीं, वे अपनी समस्याएं हमसे निसंकोच साझा करें. पिछले कार्यकाल में चेम्बर द्वारा किए गए सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने में वर्तमान टीम सकारात्मक भूमिका निभाएगी तथा चेम्बर को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करेगी.