श्रीनगर: पौड़ी जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ और राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाबौ का एकीकरण किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. ग्रामीणों ने दोनों विद्यालय के एकीकरण पर अपनी आपत्ति जताई है. दरअसल बीते दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका से इस संबंध में अभिभावक संघ के साथ बैठक कर राय जानने के निर्देश दिए थे, जिस पर अभिभावकों ने अपना विरोध जताते हुए सर्व समिति से लिए गए फैसले पर अपना प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा और एकीकरण का विरोध किया.
ग्रामीणों ने कहा कि दोनों स्कूलों का एकीकरण हुआ तो वे अपने बच्चों का दाखिला किसी निजी विद्यालय में करवा देंगे. उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इस बार बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जबकि जिस विद्यालय में एकीकरण होना है, उसका बोर्ड रिजल्ट इस बार बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में वें नहीं चाहते कि छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो.