देहरादून: पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के दौरान एक पैराग्लाइडर का अचानक नियंत्रण खो गया और वो कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में जा गिरा. गनीमत रही कि समय रहते एसडीआरएफ बचाव दल ने उसे झील से बाहर निकल लिया, जिससे उसकी जान बच गई.
टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर:एसडीआरएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दृष्टिगत झील में SDRF रेस्क्यू टीम पहले से ही तैनात थी. इसी बीच एसडीआरएफ के आरक्षी राकेश रावत को पैराग्लाइडर गिरता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मोटर बोट के सहारे पैराग्लाइडर को बचा लिया. पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण, पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है.