झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में जल्द शुरू होगी पारा मेडिकल की पढ़ाई, सदर अस्पताल में खुला इग्नू का सेंटर - पारा मेडिकल की पढ़ाई

Para medical Course in Khunti. खूंटी के ऐसे स्टूडेंट्स दो पारा मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए यह काम की खबर है. खूंटी में जल्द पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने वाली है. पारा मेडिकल का कोर्स करने के लिए अब यहां के स्टूडेंट्स को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-February-2024/jh-khu-2-medical-avb-jh10032_09022024144217_0902f_1707469937_544.jpg
Para Medical Course In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 5:04 PM IST

सदर अस्पताल में पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने के संबंध में जानकारी देते खूंटी के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी.

खूंटीः जिले में जल्द ही पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी. जनजातीय बहुल खूंटी जिले में पहली बार पारा मेडिकल की पढ़ाई होगी. जिसमें पहले जनजातीय छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. 30 छात्रों से पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी और इसके लिए सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में तैयारी की जा रही है.

इग्नू कराएगी पारा मेडिकल का कोर्सः खूंटी जिले का सदर अस्पताल पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए चयनित किया गया है. इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के तहत सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल की पारा मेडिकल की पढ़ाई होगी. इग्नू के माध्यम से पारा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है. खूंटी सदर अस्पताल में पारा मेडिकल के विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण करेंगे. सदर अस्पताल में पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए 30 सीट आवंटित है. खूंटी जिला के समीपवर्ती जिलों के विद्यार्थी भी यहां आकर पारा मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे.

पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू किए जाने पर सिविल सर्जन ने जताई खुशीःइस संबंध में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि इग्नू की पारा मेडिकल पढ़ाई के लिए खूंटी के सदर अस्पताल का चुना जाना गौरव की बात है. अबतक 7-8 पारा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी खूंटी पहुंच चुके हैं. सदर अस्पताल में छह माह तक का पाठ्यक्रम निर्धारित है. खूंटी जिला के अतिरिक्त रांची, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम से भी विद्यार्थियों के आने की संभावना है. खूंटी में पारा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवासीय सुविधा भी दी जाएगी. सदर अस्पताल में पारा मेडिकल की पढ़ाई के बाद विद्यार्थी प्रैक्टिकल भी सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details