पटना:पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादवने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बात कर उनको भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ हैं. सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि शूटिंग में व्यस्त होने के कारण एक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन मैंने उनको आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ खड़ा हूं. किसी भी बात से डरने या घबराने की जरूरत नहीं.
पप्पू ने क्या लिखा है?:सांसद पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुंबई से लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना. उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं. अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया. हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.'
बाबा सिद्दीकी के बेटे से मिले पप्पू:दरअसल, पप्पू यादव पिछले दिनों मुंबई गए थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला. मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं.'
लॉरेंस बिश्नोई पर पप्पू के तेवर गरम:बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था. उसके बाद उसके गैंग ने सलमान खान को भी धमकी दी थी. वहीं, पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई पर बेहद तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि'कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया. अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.'