Papaya Eating Benefits: पपीता खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. कहते हैं कि पपीता खाने के एक नहीं अनेकों फायदे हैं. डाइटिशियन तो यह भी कहते हैं कि पपीता के औषधीय गुणों को देखते हुए इसे फल की श्रेणी में नहीं बल्कि औषधी की श्रेणी में रखा जाना चाहिए. पेट संबंधी बीमारियां हों या त्वचा संबंधी बीमारियां साथ ही हड्डियों से संबंधित कई बीमारियों पर पपीता सटीक असर डालता है. वहीं कई अलग-अलग बीमारियों में पपीते को नहीं खाया जाता है.
पपीता में होते हैं ये विटामिन
निजी अस्पताल में कार्यरत डाइटिशियन नीलम कलवानीकहती हैं कि "पपीते की तासीर गर्म होती है लेकिन पपीता गुणों की खान होता है. पपीता मे कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन सी, पपेन, कार्बनिक अम्ल और आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे खनिज तत्व पाए जाते हैं. इतने सारे विटामिन शायद और किसी फल में नहीं पाए जाते हैं. पेट के साथ आंखों की रोशनी के लिए इससे अच्छा कोई फल नहीं है. इसलिए इसे कहा जाए कि यह फल नहीं दवाई है तो गलत नहीं होगा."
कब खाएं कच्चा और पका पपीता
डाइटिशियन नीलम कलवानीबताती हैं कि "कच्चे पपीते में कायमो पैपेन नाम का एंजाइम पाया जाता है, इस एंजाइम से हड्डियां मजबूत होती हैं और इसी कारण ऑस्ट्रियो अर्थराइटिस के मरीजों को कच्चा पपीता खाना चाहिए. इससे बोन डेंसिटी बढ़ती है और हड्डियों की बीमारी में फायदा होता है. कच्चे पपीते में एक किस्म का लेटेक्स एंजाइम भी पाया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को कच्चा पपीता नहीं खाना चाहिए. हालांकि पका पपीता गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक नहीं होता क्योंकि इसमें लेटेक्स एंजाइम नहीं पाया जाता.
पपीते से होता है खून साफ
पपीते में पैपीन नाम का एक एंजाइम भी पाया जाता है जो ब्लड सेल्स को ठीक करता है. इसलिए पपीता खाने से खून साफ होता है और शरीर मजबूत होता है.